ETV Bharat / sports

World Boxing Championships : निखत, साक्षी और नूपुर का जीत से आगाज - नूपुर श्योराण

World Boxing Championships : महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप शुरू हो चुकी है. स्टार मुक्केबाज निखत जरीन, साक्षी चौधरी, नूपुर श्योराण और प्रीति ने विजयी शुरुआत की.

Sakshi Chaudhary Nupur Sheoran Preeti Nikhat in advance
Sakshi Chaudhary Nupur Sheoran Preeti Nikhat
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 10:19 AM IST

नई दिल्ली : गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप कि विधिवत शुरुआत हो गई है. मौजूदा चैंपियन निखत ने जीत से आगाज किया है. इस्तांबुल में पिछले संस्करण में 52 किग्रा में गोल्ड मेडल जीतने वाली तेलंगाना की 26 वर्षीय मुक्केबाज ने भी जीत दर्ज की. जरीन दूसरे दौर में अल्जीरिया की रौमेसा बौआलम से भिड़ेगी.

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया देश में तीसरी बार महिला विश्व चैंपियनशिप करवा रहा है. एशियाई चैंपियनशिप 2021 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता चौधरी और श्योराण ने पहले अपने-अपने मैचों में 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की. चौधरी ने 52 किग्रा राउंड-ऑफ-32 में कोलंबियाई मुक्केबाज मारिया जोस मार्टिनेज के खिलाफ जीत दर्ज की. श्योराण (+81 किग्रा) ने राउंड-ऑफ-16 बाउट में गुयाना के एबियोला जैकमैन को हराया.

चौधरी की अगली बाउट कजाकिस्तान के उराकबायेवा झजीरा से, जबकि नूपुर श्योराण क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियन 2016 कजाकिस्तान के लज्जत कुंगेबायेवा से भिड़ेंगी. प्रीती की आरएससी ने 54 किग्रा के शुरूआती दौर में हंगरी की हैना लकोटार पर जीत दर्ज की. वह दूसरे दौर में पिछले संस्करण की सिल्वर मेडल विजेता रोमानिया की लैक्रामियोरा पेरीजोक से भिड़ेंगी.

महिला विश्व चैपियनशिप में 12 भार वर्गों में खिताब के लिए 65 देशों की कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 324 मुक्केबाज भागी ले रही हैं. फ्रांस की रियो ओलंपिक चैंपियन एस्टेले मोसली (60 किग्रा) आज अपना अभियान शुरू करेंगी. चैंपियनशिप में पांच बार की विश्व चैंपियनशिप तुर्की की एलीफ गुनेरी (75 किग्रा) शामिल हैं.

दक्षिण कोरिया की चैंपियन ओह येओन जी (60 किग्रा), और पूर्व विश्व चैंपियन इटली की एलेसिया मेसियानो (60 किग्रा) और चीन की लीना वांग (81 किग्रा) भी चैंपियनशिप में दम दिखाएंगी. भारतीय मुक्केबाज जैसमीन लम्बोरिया (60 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा) और श्रुति यादव (70 किग्रा) की राउंड ऑफ-32 में बाउट होगी. मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15-26 मार्च तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें- Boxing Championship : भारत में कल से विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की शुरुआत, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

नई दिल्ली : गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप कि विधिवत शुरुआत हो गई है. मौजूदा चैंपियन निखत ने जीत से आगाज किया है. इस्तांबुल में पिछले संस्करण में 52 किग्रा में गोल्ड मेडल जीतने वाली तेलंगाना की 26 वर्षीय मुक्केबाज ने भी जीत दर्ज की. जरीन दूसरे दौर में अल्जीरिया की रौमेसा बौआलम से भिड़ेगी.

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया देश में तीसरी बार महिला विश्व चैंपियनशिप करवा रहा है. एशियाई चैंपियनशिप 2021 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता चौधरी और श्योराण ने पहले अपने-अपने मैचों में 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की. चौधरी ने 52 किग्रा राउंड-ऑफ-32 में कोलंबियाई मुक्केबाज मारिया जोस मार्टिनेज के खिलाफ जीत दर्ज की. श्योराण (+81 किग्रा) ने राउंड-ऑफ-16 बाउट में गुयाना के एबियोला जैकमैन को हराया.

चौधरी की अगली बाउट कजाकिस्तान के उराकबायेवा झजीरा से, जबकि नूपुर श्योराण क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियन 2016 कजाकिस्तान के लज्जत कुंगेबायेवा से भिड़ेंगी. प्रीती की आरएससी ने 54 किग्रा के शुरूआती दौर में हंगरी की हैना लकोटार पर जीत दर्ज की. वह दूसरे दौर में पिछले संस्करण की सिल्वर मेडल विजेता रोमानिया की लैक्रामियोरा पेरीजोक से भिड़ेंगी.

महिला विश्व चैपियनशिप में 12 भार वर्गों में खिताब के लिए 65 देशों की कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 324 मुक्केबाज भागी ले रही हैं. फ्रांस की रियो ओलंपिक चैंपियन एस्टेले मोसली (60 किग्रा) आज अपना अभियान शुरू करेंगी. चैंपियनशिप में पांच बार की विश्व चैंपियनशिप तुर्की की एलीफ गुनेरी (75 किग्रा) शामिल हैं.

दक्षिण कोरिया की चैंपियन ओह येओन जी (60 किग्रा), और पूर्व विश्व चैंपियन इटली की एलेसिया मेसियानो (60 किग्रा) और चीन की लीना वांग (81 किग्रा) भी चैंपियनशिप में दम दिखाएंगी. भारतीय मुक्केबाज जैसमीन लम्बोरिया (60 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा) और श्रुति यादव (70 किग्रा) की राउंड ऑफ-32 में बाउट होगी. मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15-26 मार्च तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें- Boxing Championship : भारत में कल से विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की शुरुआत, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Last Updated : Mar 17, 2023, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.