चेन्नई : तीन भारतीय खिलाड़ियों ने फिडे ऑनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक पक्के कर लिए हैं.
महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर रक्षिता रवि ने लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में, गुकेश ने लड़कों के अंडर-14 वर्ग में और सरीन ने अंडर-18 वर्ग के फाइनल में स्वर्ण पदक जीते.
![Chess](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9986213_egsudgnwoaaum4g.jpg)
अंडर 10 वर्ग में भारत के मृणमय राजखोवा सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
सरीन ने अंडर 18 वर्ग के फाइनल में आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर शांट सर्जिस्यान को हराकर खिताब जीता. रक्षिता ने चीन की सोंग यूशिन को मात दी, जबकि गुकेश ने लड़कों के अंडर 14 वर्ग में वोलोदर मुरजिन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
![निहाल सरीन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9986213_nihal-sarin-1200.jpg)
इससे पहले भारत के ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन समेत तीन खिलाड़ियों ने इस चैम्पियनशिप में अपने अपने वर्ग के फाइनल्स में जगह बनाई थी.
सरीन ने अंडर 18 वर्ग में फ्रांसिस्को सोनिस को 1.5 . 0.5 से हराया था जबकि ग्रैंडमास्टर गुकेश और महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर रक्षिता रवि क्रमश: लड़कों के अंडर 14 और लड़कियों के अंडर 16 वर्ग के फाइनल्स में पहुंचे थे.