टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने शनिवार को कहा है कि स्थगित किए गए ओलंपिक खेलों की नई तारीखों का ऐलान अगले सप्ताह किया जा सकता है.
मोरी ने टेलीविजन पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2021 में होने वाले ओलंपिक खेल जून से सितंबर के बीच में खेले जा सकते हैं.
मोरी ने कहा, "मैं अगले सप्ताह के अंत तक हमारे मिलकर विचार करने के बाद कुछ कहूंगा."
मोरी ने 33 अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों को लिखे पत्र में कहा है कि खेलों को स्थगित करने के कारण पड़ने वाले अतिरिक्त खर्च को टाला नहीं जा सकता और इससे निकलना एक चुनौती होगा
उन्होंने कहा कि यह खर्च कौन वहन करेगा यह फैसला करना बड़ी चुनौतीपूर्ण होगा. यह पत्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की वेबसाइट पर भी मौजूद है.
![टोक्यो ओलंपिक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/olympics_2803newsroom_1585417394_437.jpeg)
आईओसी और जापान सरकार ने कोरोनावायरस के चलते मिलकर इसी साल होने वाले ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए टालने का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे विश्व में अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 6 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है. इस महामारी के कहर के कारण ही पूरी दुनिया में खेल टूर्नामेंट स्थगित और रद करने का सिलसिला जारी है. ओलंपिक 2020 भी इसके प्रभाव को देखते हुए 2021 तक स्थगित कर दिए गए है.
भारत में भी यह महामारी बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है. देश में अब तक इस खतरनाक वायरस से 900 से अधिक लोग संक्रमित बताए जा रहे है वहीं 20 से करीब लोगों की इससे मौत हो चुकी है.