ETV Bharat / sports

NBA : चैंपियन लॉस एंजेलिस लेकर्स को सीजन के ओपनिंग में मिली हार

विजेता क्लीपर्स की ओर से पॉल जॉर्ज ने दूसरे हाफ में अपने 33 प्वाइंट्स में 26 का स्कोर किया, जबकि कावी लिओनार्ड ने 26 अंक अपने नाम किए.

NBA champion los angeles lost their first match of the season
NBA champion los angeles lost their first match of the season
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 6:50 AM IST

न्यूयॉर्क: नेशनल बास्केटबॉल लीग (NBA) के 2020-21 सीजन के ओपनिंग नाइट के दूसरे मुकाबले में मौजूदा एनबीए चैंपियन लॉस एंजेलिस लेकर्स को इसी शहर के एलए क्लीपर्स से हार का सामना करना पड़ा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलए क्लीपर्स ने लॉस एंजेलिस लेकर्स को 116-109 से मात दी.

NBA champion los angeles lost their first match of the season
लॉस एंजेलिस लेकर्स

विजेता क्लीपर्स की ओर से पॉल जॉर्ज ने दूसरे हाफ में अपने 33 प्वाइंट्स में 26 का स्कोर किया, जबकि कावी लिओनार्ड ने 26 अंक अपने नाम किए.

ये लगातार दूसरी बार है, जब एलए क्लीपर्स ने सीजन के ओपनिंग मैच में लॉस एंजेलिस लेकर्स को मात दी है.

इस बीच, ओपनिंग नाइट के पहले मुकाबले में ब्रूकलिन नेट्स ने गोल्डन स्टेट वॉरियर्स 125-99 से हरा दिया. ब्रुकलिन नेट्स के लिए अपना पदार्पण मैच खेल रहे केविन डुरंट ने 22 स्कोर किए. दो बार के एनबीए चैम्पियन डुरंट 2019 समर में ब्रुकलिन नेट्स से जुड़े थे.

न्यूयॉर्क: नेशनल बास्केटबॉल लीग (NBA) के 2020-21 सीजन के ओपनिंग नाइट के दूसरे मुकाबले में मौजूदा एनबीए चैंपियन लॉस एंजेलिस लेकर्स को इसी शहर के एलए क्लीपर्स से हार का सामना करना पड़ा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलए क्लीपर्स ने लॉस एंजेलिस लेकर्स को 116-109 से मात दी.

NBA champion los angeles lost their first match of the season
लॉस एंजेलिस लेकर्स

विजेता क्लीपर्स की ओर से पॉल जॉर्ज ने दूसरे हाफ में अपने 33 प्वाइंट्स में 26 का स्कोर किया, जबकि कावी लिओनार्ड ने 26 अंक अपने नाम किए.

ये लगातार दूसरी बार है, जब एलए क्लीपर्स ने सीजन के ओपनिंग मैच में लॉस एंजेलिस लेकर्स को मात दी है.

इस बीच, ओपनिंग नाइट के पहले मुकाबले में ब्रूकलिन नेट्स ने गोल्डन स्टेट वॉरियर्स 125-99 से हरा दिया. ब्रुकलिन नेट्स के लिए अपना पदार्पण मैच खेल रहे केविन डुरंट ने 22 स्कोर किए. दो बार के एनबीए चैम्पियन डुरंट 2019 समर में ब्रुकलिन नेट्स से जुड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.