न्यूयॉर्क: एनबीए का 2020-21 सीजन 22 दिसंबर से शुरू होगा और इसमें 72 मैच खेले जाएंगे. एनबीए और नेशनल बॉस्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन (एनबीपीए) ने घोषणा की है कि वे 2020-21 सीजन की शुरूआत को लेकर सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं.
साथ ही कोविड-19 महामारी से प्रभावित होने के कारण सामूहिक करार के कुछ प्रावधानों में समायोजन किया गया है.
-
NBA and NBPA agree on 2020-21 season start and adjustments to CBA.https://t.co/HOaa1V9q8U pic.twitter.com/Z9m0OG8KI8
— NBA (@NBA) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">NBA and NBPA agree on 2020-21 season start and adjustments to CBA.https://t.co/HOaa1V9q8U pic.twitter.com/Z9m0OG8KI8
— NBA (@NBA) November 10, 2020NBA and NBPA agree on 2020-21 season start and adjustments to CBA.https://t.co/HOaa1V9q8U pic.twitter.com/Z9m0OG8KI8
— NBA (@NBA) November 10, 2020
एनबीए ने एक बयान में कहा, "बास्केटबॉल से संबंधित आय (बीआरआई) पर पार्टियों की सहमति को सुनिश्चित करने के लिए एक नई प्रणाली का उपयोग किया जाएगा. अगले दो सत्रों में किसी भी सीजन में अधिकतम 20 प्रतिशत वेतन कटौती होगी."
फ्री एजेंट वार्ता 20 नवंबर को और करार के साथ ये 22 नवंबर को शुरू होगी. ये करार एनबीए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा एक वोट के अधीन है.