ETV Bharat / sports

Khel Ratna के लिए नेविगेटर मुसा शेरिफ के नाम की सिफारिश - Navigator Musa Sheriff

भारतीय मोटर स्पोटर्स क्लब महासंघ (FMSCI) ने सीनियर को-ड्राइवर मुसा शेरिफ का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया है. पहली बार किसी को-ड्राइवर (नेविगेटर) के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए की गई है.

KHEL RATNA  RAJIV GANDHI KHEL RATNA AWARD  खेल रत्न  भारतीय मोटर स्पोटर्स क्लब महासंघ  FMSCI  नेविगेटर मुसा शेरिफ  Navigator Musa Sheriff  sports news
नेविगेटर मुसा शेरिफ
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 7:37 PM IST

मुंबई: भारतीय मोटर स्पोटर्स क्लब महासंघ (FMSCI) ने सीनियर को-ड्राइवर मुसा शेरिफ का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया है. रैली ड्राइवरों को सम्मान दिया जाता रहा, लेकिन यह पहली बार है. जब किसी को-ड्राइवर (नेविगेटर) के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए की गई है.

साल 2019 में सरकार द्वारा FMSCI को मोटर स्पोर्ट्स के लिए राष्ट्रीय महासंघ के रूप में मान्यता देने के बाद उसी साल गौरव गिल अर्जुन पुरस्कार दिया गया था. गिल एकमात्र ड्राइवर हैं, जिन्हें यह पुरस्कार मिला है.

यह भी पढ़ें: झाझरिया ने नए विश्व रिकार्ड के साथ Tokyo Paralympics में जगह बनाई

बता दें कि केरल के कासरगोड के रहने वाले शेरिफ भारत के सर्वाधिक सफलता हासिल करने वाले को-ड्राइवर हैं. वह गिल के साथ सात बार राष्ट्रीय खिताब जीत चुके हैं. 48 साल के शेरिफ बीते करीब 30 साल से रैली का हिस्सा हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. शेरिफ ने यूएई, एपीआरसी 2 एशिया कप और मलेशियन चार गुणा चार में खिताब जीते हैं.

शेरिफ ने कुल 296 रैली में को-ड्राइवर/नेविगेटर के रूप में हिस्सा लिया है.

शेरिफ ने कहा, 'यह वास्तव में मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है और मैं इसके लिए FMSCI को धन्यवाद देना चाहता हूं.' शेरिफ के अलावा एफएमएससीआई ने युवा ड्राइवर जेहान दारुवाला को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया है.

यह भी पढ़ें: मात्र 12 साल की उम्र में ये भारतीय मूल का खिलाड़ी बना शतरंज का सबसे युवा ग्रैंड मास्टर

दारुवाला रेड बुल जूनियर टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने एफआईए फॉर्मुला 2 चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है. इसके अलावा वह साल 2019 एफआईए फॉर्मूला 3 चैंपियनशिप में ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहे थे.

द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए FMSCI ने अपने अध्यक्ष और पूर्व रैसिंग ड्राइवर अकबर इब्राहिम के नाम की सिफारिश की है.

मुंबई: भारतीय मोटर स्पोटर्स क्लब महासंघ (FMSCI) ने सीनियर को-ड्राइवर मुसा शेरिफ का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया है. रैली ड्राइवरों को सम्मान दिया जाता रहा, लेकिन यह पहली बार है. जब किसी को-ड्राइवर (नेविगेटर) के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए की गई है.

साल 2019 में सरकार द्वारा FMSCI को मोटर स्पोर्ट्स के लिए राष्ट्रीय महासंघ के रूप में मान्यता देने के बाद उसी साल गौरव गिल अर्जुन पुरस्कार दिया गया था. गिल एकमात्र ड्राइवर हैं, जिन्हें यह पुरस्कार मिला है.

यह भी पढ़ें: झाझरिया ने नए विश्व रिकार्ड के साथ Tokyo Paralympics में जगह बनाई

बता दें कि केरल के कासरगोड के रहने वाले शेरिफ भारत के सर्वाधिक सफलता हासिल करने वाले को-ड्राइवर हैं. वह गिल के साथ सात बार राष्ट्रीय खिताब जीत चुके हैं. 48 साल के शेरिफ बीते करीब 30 साल से रैली का हिस्सा हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. शेरिफ ने यूएई, एपीआरसी 2 एशिया कप और मलेशियन चार गुणा चार में खिताब जीते हैं.

शेरिफ ने कुल 296 रैली में को-ड्राइवर/नेविगेटर के रूप में हिस्सा लिया है.

शेरिफ ने कहा, 'यह वास्तव में मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है और मैं इसके लिए FMSCI को धन्यवाद देना चाहता हूं.' शेरिफ के अलावा एफएमएससीआई ने युवा ड्राइवर जेहान दारुवाला को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया है.

यह भी पढ़ें: मात्र 12 साल की उम्र में ये भारतीय मूल का खिलाड़ी बना शतरंज का सबसे युवा ग्रैंड मास्टर

दारुवाला रेड बुल जूनियर टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने एफआईए फॉर्मुला 2 चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है. इसके अलावा वह साल 2019 एफआईए फॉर्मूला 3 चैंपियनशिप में ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहे थे.

द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए FMSCI ने अपने अध्यक्ष और पूर्व रैसिंग ड्राइवर अकबर इब्राहिम के नाम की सिफारिश की है.

Last Updated : Jul 1, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.