ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सहित 14 एथलीट रहेंगे अनुपस्थित - रोहित शर्मा

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए चयनित 74 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ी इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का नाम शामिल है.

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:27 AM IST

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड-राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुनी गईं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

विनेश अब शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दिए जाने वाले वर्चुअल पुरस्कार समारोह से अनुपस्थित रहेंगी.

विनेश सहित 14 ऐसे एथलीट हैं, जो इस पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.

national Sports awards 2020
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में उपस्थित होने वाले खिलाड़ी

पुरस्कारों के लिए इस बार कुल 74 खिलाड़ियों और कोचों का चयन किया गया है. इनमें पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस बार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इनमें विनेश के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शामिल हैं.

हालांकि विनेश जहां कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इसमें वर्चुअली भाग नहीं ले पाएंगी तो वहीं रोहित इस पुरस्कार समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि आईपीएल में खेलने के लिए इस समय वो मुंबई इंडियंस टीम के साथ यूएई में हैं.

विनेश ने कहा, "गुरुवार को मेरा टेस्ट हुआ था और ये पॉजिटिव आया है. फिलहाल मैं घर पर हूं. शुक्रवार को अब मेरे परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट होगा. मुझे अभी किसी तरह के लक्षण महसूस नहीं हो रहा है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं."

national Sports awards 2020
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में उपस्थित होने वाले खिलाड़ी

इससे पहले खेल मंत्रालय ने शुरूआत में कहा था कि नौ खिलाड़ी इस समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. लेकिन शुक्रवार के बाद जानकारी मिली कि 14 खिलाड़ी इस समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. विनेश के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खेल मंत्रालय ने अंतिम सूची जारी की है.

ये पुरस्कार हर वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया जाता है. पुरस्कार वाले दिन खिलाड़ी और कोच पारंपारिक वेशभूषा में आते हैं और पुरस्कार ग्रहण करते हैं. लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो सकेगा.

इस बार के पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्राप्तकर्ता पारंपारिक वेशभूषा को मिस करेंगे. एथलीटों को लगता है कि इस बार पहले जैसा अहसास नहीं होगा.

अर्जुन अवॉर्ड के लिए चयनित किए गए एक एथलीट ने कहा, " हां, हम इसे मिस करेंगे. व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार पाना थोड़ा अलग है. आप अपने परिवार को वहां ले जा सकते हैं, राष्ट्रपति भवन में फोटो लेते हैं. वर्चुअल ज्यादा रोचक नहीं है."

एक अन्य अवॉर्डी ने कहा कि महामारी ने इस बार उत्साह को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं इससे अपने आपको नहीं जोड़ पा रहा हूं. मैं पुरस्कार ग्रहण करूंगा, लेकिन राष्ट्रपति के हाथों से फ्रंट पेज फोटो को मिस करूंगा."

राजीव गांधी खेल रत्न विजेता मनिका बत्रा ने कहा, " मैं कोविड की स्थिति के बारे में बुरा महसूस करती हूं और ये खतरा सभी के जीवन में आता है. माननीय राष्ट्रपति से मिलना निश्चित रूप से हम किसी एथलीट से मिलने का सपना देखते हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन वर्तमान स्थिति में मैं कहूंगी कि युवा और आशान्वित हूं. चलो कुछ टूर्नामेंटों में कुछ और शानदार प्रदर्शन करें जिससे हम सभी को फिर से मिलने का मौका मिले."

अर्जुन अवॉर्डी दिव्या काकरण ने कहा, "मुझे पता है कि ये वर्चुअली राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. लेकिन वो सबकी सुरक्षा के लिए है. समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा और 12 बजे तक चलेगा. इसलिए हमें पहले से ही पहुंचना होगा और सभी प्रोटोकॉल से परिचित होना होगा."

मुक्केबाज मनीष कुमार ने पुणे से वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, "मेरा रिहेब शुरू है और केवल यहीं से ही समारोह से जुड़ पाउंगा. ये पुरस्कार भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा."

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड-राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुनी गईं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

विनेश अब शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा दिए जाने वाले वर्चुअल पुरस्कार समारोह से अनुपस्थित रहेंगी.

विनेश सहित 14 ऐसे एथलीट हैं, जो इस पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.

national Sports awards 2020
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में उपस्थित होने वाले खिलाड़ी

पुरस्कारों के लिए इस बार कुल 74 खिलाड़ियों और कोचों का चयन किया गया है. इनमें पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस बार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इनमें विनेश के अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शामिल हैं.

हालांकि विनेश जहां कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इसमें वर्चुअली भाग नहीं ले पाएंगी तो वहीं रोहित इस पुरस्कार समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि आईपीएल में खेलने के लिए इस समय वो मुंबई इंडियंस टीम के साथ यूएई में हैं.

विनेश ने कहा, "गुरुवार को मेरा टेस्ट हुआ था और ये पॉजिटिव आया है. फिलहाल मैं घर पर हूं. शुक्रवार को अब मेरे परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट होगा. मुझे अभी किसी तरह के लक्षण महसूस नहीं हो रहा है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं."

national Sports awards 2020
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में उपस्थित होने वाले खिलाड़ी

इससे पहले खेल मंत्रालय ने शुरूआत में कहा था कि नौ खिलाड़ी इस समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. लेकिन शुक्रवार के बाद जानकारी मिली कि 14 खिलाड़ी इस समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. विनेश के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खेल मंत्रालय ने अंतिम सूची जारी की है.

ये पुरस्कार हर वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया जाता है. पुरस्कार वाले दिन खिलाड़ी और कोच पारंपारिक वेशभूषा में आते हैं और पुरस्कार ग्रहण करते हैं. लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो सकेगा.

इस बार के पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्राप्तकर्ता पारंपारिक वेशभूषा को मिस करेंगे. एथलीटों को लगता है कि इस बार पहले जैसा अहसास नहीं होगा.

अर्जुन अवॉर्ड के लिए चयनित किए गए एक एथलीट ने कहा, " हां, हम इसे मिस करेंगे. व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार पाना थोड़ा अलग है. आप अपने परिवार को वहां ले जा सकते हैं, राष्ट्रपति भवन में फोटो लेते हैं. वर्चुअल ज्यादा रोचक नहीं है."

एक अन्य अवॉर्डी ने कहा कि महामारी ने इस बार उत्साह को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं इससे अपने आपको नहीं जोड़ पा रहा हूं. मैं पुरस्कार ग्रहण करूंगा, लेकिन राष्ट्रपति के हाथों से फ्रंट पेज फोटो को मिस करूंगा."

राजीव गांधी खेल रत्न विजेता मनिका बत्रा ने कहा, " मैं कोविड की स्थिति के बारे में बुरा महसूस करती हूं और ये खतरा सभी के जीवन में आता है. माननीय राष्ट्रपति से मिलना निश्चित रूप से हम किसी एथलीट से मिलने का सपना देखते हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन वर्तमान स्थिति में मैं कहूंगी कि युवा और आशान्वित हूं. चलो कुछ टूर्नामेंटों में कुछ और शानदार प्रदर्शन करें जिससे हम सभी को फिर से मिलने का मौका मिले."

अर्जुन अवॉर्डी दिव्या काकरण ने कहा, "मुझे पता है कि ये वर्चुअली राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. लेकिन वो सबकी सुरक्षा के लिए है. समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा और 12 बजे तक चलेगा. इसलिए हमें पहले से ही पहुंचना होगा और सभी प्रोटोकॉल से परिचित होना होगा."

मुक्केबाज मनीष कुमार ने पुणे से वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, "मेरा रिहेब शुरू है और केवल यहीं से ही समारोह से जुड़ पाउंगा. ये पुरस्कार भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.