बेंगलुरू : टोक्यो पैरालंपिक खेलों का टिकट पक्का कर चुके भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शुक्रवार को यहां एफ44 वर्ग में 66.90 मीटर की दूरी के साथ अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया.
22 साल के अंतिल ने इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा पटियाला में आयोजित इंडियन ग्रांड प्रिक्स में 66.43 मीटर के रिकॉर्ड बनाया था.
उन्होंने 2019 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान टोक्यो पैरालिम्पिक्स के लिए क्वॉलीफाई किया था. उन्होंने इसमें रजत पदक जीता था जिसमें एक अन्य भारतीय संदीप चौधरी ने स्वर्ण पदक के साथ ओलंपिक कोटा हासिल किया था.
यह भी पढ़ें- राहुल और ऋषभ की प्रतिस्पर्धा से भारतीय टीम को मिला फायदा
चौधरी यहां राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 60.90 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.