ETV Bharat / sports

Doping पर लगेगी लगाम, लोकसभा में पारित हुआ राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 - खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला के कामकाज को कानूनी स्वरूप प्रदान करने संबंधी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 को मंजूरी प्रदान कर दी, जिसके चलते अब डोपिंग रोधी विषय पर संयुक्त राष्ट्र की संधि भी प्रभाव में आ जाएगी. निचले सदन में विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक से न सिर्फ खेल और खिलाड़ियों को मदद मिलेगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत को भी बल मिलेगा.

Anti-Doping Bill passed  doping banned  Anti-Doping Bill passed in Lok Sabha  Union Minister Anurag Singh  डोपिंग पर लगेगी लगाम  डोपिंग बिल लोक सभा में पारित  राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक  खेल मंत्री अनुराग ठाकुर  राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021
Anti-Doping Bill passed
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: खेलों की दुनिया में डोपिंग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लाए गए 'राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021' को लोकसभा ने पारित कर दिया है. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला के कामकाज को वैधानिक स्वरूप प्रदान करने के लिए बुधवार को लाए गए विधेयक को लोकसभा ने चर्चा के बाद पारित कर दिया.

इससे पहले विधेयक को सदन में चर्चा के लिए पेश करने के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी भविष्य में और अधिक पदक जीतेंगे.

यह भी पढ़ें: संसद भवन परिसर में निलंबित सांसदों का पूरी रात विरोध प्रदर्शन, सरकार बोली- माफी क्यों नहीं मांगते ?

ठाकुर ने आगे कहा कि, इस विधेयक से न सिर्फ खेल और खिलाड़ियों को मदद मिलेगी, बल्कि इससे आत्मनिर्भर भारत को भी बल मिलेगा. उन्होंने सदन को बिल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि साल 2008 में राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी बनाई गई थी, नियम भी बनाए गए थे. लेकिन उसे वैधानिक दर्जा नहीं मिला था. उन्होंने बताया कि अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में डोप जांच को लेकर पहले से ही व्यवस्था है और अब भारत भी इसमें शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि इससे भारत की साख भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सिंधु उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी, कहा- यह मेरे लिए सम्मान की बात

विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा की तरफ से ओलंपिक पदक विजेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और मनोज तिवारी के अलावा अन्य कई सांसदों ने अपनी बातें कहीं. विपक्षी दलों की बात करें तो, एनसीपी से सुप्रिया सुले, शिवसेना से राहुल शिवाले, टीएमसी से सौगत रॉय, जेडीयू से चन्द्रेश्वर प्रसाद और बीजू जनता दल से भर्तुहरी महताब सहित कई अन्य राजनीतिक दलों के सांसदों ने भी बिल पर अपने विचार रखे.

नई दिल्ली: खेलों की दुनिया में डोपिंग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लाए गए 'राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021' को लोकसभा ने पारित कर दिया है. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी और राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला के कामकाज को वैधानिक स्वरूप प्रदान करने के लिए बुधवार को लाए गए विधेयक को लोकसभा ने चर्चा के बाद पारित कर दिया.

इससे पहले विधेयक को सदन में चर्चा के लिए पेश करने के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी भविष्य में और अधिक पदक जीतेंगे.

यह भी पढ़ें: संसद भवन परिसर में निलंबित सांसदों का पूरी रात विरोध प्रदर्शन, सरकार बोली- माफी क्यों नहीं मांगते ?

ठाकुर ने आगे कहा कि, इस विधेयक से न सिर्फ खेल और खिलाड़ियों को मदद मिलेगी, बल्कि इससे आत्मनिर्भर भारत को भी बल मिलेगा. उन्होंने सदन को बिल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि साल 2008 में राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी बनाई गई थी, नियम भी बनाए गए थे. लेकिन उसे वैधानिक दर्जा नहीं मिला था. उन्होंने बताया कि अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में डोप जांच को लेकर पहले से ही व्यवस्था है और अब भारत भी इसमें शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि इससे भारत की साख भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सिंधु उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी, कहा- यह मेरे लिए सम्मान की बात

विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा की तरफ से ओलंपिक पदक विजेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और मनोज तिवारी के अलावा अन्य कई सांसदों ने अपनी बातें कहीं. विपक्षी दलों की बात करें तो, एनसीपी से सुप्रिया सुले, शिवसेना से राहुल शिवाले, टीएमसी से सौगत रॉय, जेडीयू से चन्द्रेश्वर प्रसाद और बीजू जनता दल से भर्तुहरी महताब सहित कई अन्य राजनीतिक दलों के सांसदों ने भी बिल पर अपने विचार रखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.