ETV Bharat / sports

विश्व कप कुश्ती से बाहर हुए नरसिंह यादव, रवि दहिया - नरसिंह यादव

विश्व कप कुश्ती के क्वालीफिकेशन दौर में नरसिंह पंचम यादव को हार का सामना करना पड़ा. इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व चैंपियनशिप के स्थान पर किया जा रहा है.

Ravi Dahiya
Ravi Dahiya
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 5:47 PM IST

बेलग्रेड : नरसिंह पंचम यादव की डोपिंग के कारण चार साल के प्रतिबंध के बाद बहुप्रतीक्षित वापसी यहां विश्व कप कुश्ती के क्वालीफिकेशन दौर में हार के साथ समाप्त हो गयी जबकि टोक्यो ओलंपिक में जगह बना चुके रवि दहिया को भी शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

ये भी पढ़े- भारत ने वाडा को वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 10 लाख डॉलर देने का वादा किया

नरसिंह फ्रीस्टाइल वर्ग के 74 किग्रा में उतरे थे जिसमें भारत ने अभी तक टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल नहीं किया है. नरसिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें जर्मनी के ओसमान कुबिले काकिसी से 9-10 से हार झेलनी पड़ी.

जितेंदर किन्हा और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार भी इसी भार वर्ग में हैं. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों पहलवानों में से कौन ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में खेलेगा.

Narsingh Yadav
नरसिंह यादव

इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व चैंपियनशिप के स्थान पर किया जा रहा है. जितेंदर इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वह स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) के साथ अमेरिका में अभ्यास कर रहे हैं.

पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले रवि दहिया को हंगरी के गामजागादजी हालिदोव ने हराया.

यह रवि के लिए चौंकाने वाले परिणाम है क्योंकि वह कभी आसानी से हार नहीं मानते.

नरसिंह और रवि का रेपाशेज राउंड का रास्ता भी बंद हो गया क्योंकि उनको हराने वाले प्रतिद्वंद्वी भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए.

इस बीच नवीन कुमार 70 किग्रा क्वार्टर फाइनल में किर्गीस्तान के इस्लामबेक ओरोजबेकोव से जबकि सुमित कुमार 125 किग्रा क्वालीफिकशेन में मोलदोवा के इगोर ओलार से हार गए.

विश्व चैंपियनशिप 2019 के एक अन्य कांस्य पदक विजेता राहुल अवारे 61 किग्रा में हंगरी के रिचर्ड विलहेल्म् और गौरव बालियान 79 किग्रा में इटली के आरोन कानेवा से भिड़ेंगे.

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके दीपक पूनिया 86 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में लाटविया के इवार्स सैमुसोनोक्स का सामना करेंगे. सत्यव्रत कादियान 97 किग्रा क्वालीफिकेशन में जर्मनी के इतुग्रुल अगका से मुकाबला करेंगे.

बेलग्रेड : नरसिंह पंचम यादव की डोपिंग के कारण चार साल के प्रतिबंध के बाद बहुप्रतीक्षित वापसी यहां विश्व कप कुश्ती के क्वालीफिकेशन दौर में हार के साथ समाप्त हो गयी जबकि टोक्यो ओलंपिक में जगह बना चुके रवि दहिया को भी शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

ये भी पढ़े- भारत ने वाडा को वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए 10 लाख डॉलर देने का वादा किया

नरसिंह फ्रीस्टाइल वर्ग के 74 किग्रा में उतरे थे जिसमें भारत ने अभी तक टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल नहीं किया है. नरसिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें जर्मनी के ओसमान कुबिले काकिसी से 9-10 से हार झेलनी पड़ी.

जितेंदर किन्हा और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार भी इसी भार वर्ग में हैं. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों पहलवानों में से कौन ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में खेलेगा.

Narsingh Yadav
नरसिंह यादव

इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व चैंपियनशिप के स्थान पर किया जा रहा है. जितेंदर इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वह स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) के साथ अमेरिका में अभ्यास कर रहे हैं.

पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले रवि दहिया को हंगरी के गामजागादजी हालिदोव ने हराया.

यह रवि के लिए चौंकाने वाले परिणाम है क्योंकि वह कभी आसानी से हार नहीं मानते.

नरसिंह और रवि का रेपाशेज राउंड का रास्ता भी बंद हो गया क्योंकि उनको हराने वाले प्रतिद्वंद्वी भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए.

इस बीच नवीन कुमार 70 किग्रा क्वार्टर फाइनल में किर्गीस्तान के इस्लामबेक ओरोजबेकोव से जबकि सुमित कुमार 125 किग्रा क्वालीफिकशेन में मोलदोवा के इगोर ओलार से हार गए.

विश्व चैंपियनशिप 2019 के एक अन्य कांस्य पदक विजेता राहुल अवारे 61 किग्रा में हंगरी के रिचर्ड विलहेल्म् और गौरव बालियान 79 किग्रा में इटली के आरोन कानेवा से भिड़ेंगे.

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके दीपक पूनिया 86 किग्रा के प्री क्वार्टर फाइनल में लाटविया के इवार्स सैमुसोनोक्स का सामना करेंगे. सत्यव्रत कादियान 97 किग्रा क्वालीफिकेशन में जर्मनी के इतुग्रुल अगका से मुकाबला करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.