ETV Bharat / sports

नरिंदर बत्रा लगातार दूसरी बार बने एफआईएच के अध्यक्ष - अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ

ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया में विजेता के रूप में उभरने के लिए बत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी के 61 के मुकाबले 63 वोट हासिल किए, जिसमें 124 सदस्य संघों ने भाग लिया.

Narinder Batra re-elected as FIH President for a second term
Narinder Batra re-elected as FIH President for a second term
author img

By

Published : May 22, 2021, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: नरिंदर बत्रा को शनिवार को हॉकी के वैश्विक शासी निकाय की वर्चुअल 47वीं कांग्रेस के दौरान दूसरे कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुन लिया गया.

बत्रा, जो भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) के सदस्य भी हैं, ने अपने प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख मार्क कॉड्रॉन को दो मतों के अंतर से हराया.

ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया में विजेता के रूप में उभरने के लिए बत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी के 61 के मुकाबले 63 वोट हासिल किए, जिसमें 124 सदस्य संघों ने भाग लिया.

बत्रा 2024 तक इस पद पर रहेंगे. बत्रा ने एफआईएच चुनावों की तैयारी में, वैश्विक हॉकी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए उठाए जाने वाले 11 महत्वपूर्ण कदमों का खुलासा किया था.

महामारी के कारण एफआईएत द्वारा कांग्रेस को 2021 तक विलंबित करने के बाद बत्रा का पहला कार्यकाल बढ़ा दिया गया था.

हॉकी इंडिया ने दूसरी बार एफआईए अध्यक्ष बनने पर बत्रा को बधाई दी है। बत्रा लम्बे समय तक हॉकी इंडिया से जुड़े रहे हैं. भारतीय हॉकी में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में बत्रा ने काफी काम किए हैं.

नई दिल्ली: नरिंदर बत्रा को शनिवार को हॉकी के वैश्विक शासी निकाय की वर्चुअल 47वीं कांग्रेस के दौरान दूसरे कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुन लिया गया.

बत्रा, जो भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) के सदस्य भी हैं, ने अपने प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम हॉकी महासंघ के प्रमुख मार्क कॉड्रॉन को दो मतों के अंतर से हराया.

ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया में विजेता के रूप में उभरने के लिए बत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी के 61 के मुकाबले 63 वोट हासिल किए, जिसमें 124 सदस्य संघों ने भाग लिया.

बत्रा 2024 तक इस पद पर रहेंगे. बत्रा ने एफआईएच चुनावों की तैयारी में, वैश्विक हॉकी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए उठाए जाने वाले 11 महत्वपूर्ण कदमों का खुलासा किया था.

महामारी के कारण एफआईएत द्वारा कांग्रेस को 2021 तक विलंबित करने के बाद बत्रा का पहला कार्यकाल बढ़ा दिया गया था.

हॉकी इंडिया ने दूसरी बार एफआईए अध्यक्ष बनने पर बत्रा को बधाई दी है। बत्रा लम्बे समय तक हॉकी इंडिया से जुड़े रहे हैं. भारतीय हॉकी में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में बत्रा ने काफी काम किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.