पटियाला: भारत के लंबी कूद धावक मुरली श्रीशंकर ने मंगलवार को फेडरेशन कप में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया. केरल के एथलीट श्रीशंकर ने भुवनेश्वर में 27 सितंबर 2018 को 8.20 मीटर सेट कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उन्होंने आज पांचवें बार में 8.26 मीटर सेट कर अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया.
-
Sreeshankar qualifies for Olympics!#TOPSAthlete long jumper #Sreeshankar has qualified for #Tokyo2020 with a national record jump of 8.26m at the Federation Cup. He surpassed his own record of 8.20m and the Olympic qualifying mark of 8.22m. #GemsofSAI #JeetengeOlympics pic.twitter.com/bITpT8EiXO
— SAIMedia (@Media_SAI) March 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sreeshankar qualifies for Olympics!#TOPSAthlete long jumper #Sreeshankar has qualified for #Tokyo2020 with a national record jump of 8.26m at the Federation Cup. He surpassed his own record of 8.20m and the Olympic qualifying mark of 8.22m. #GemsofSAI #JeetengeOlympics pic.twitter.com/bITpT8EiXO
— SAIMedia (@Media_SAI) March 16, 2021Sreeshankar qualifies for Olympics!#TOPSAthlete long jumper #Sreeshankar has qualified for #Tokyo2020 with a national record jump of 8.26m at the Federation Cup. He surpassed his own record of 8.20m and the Olympic qualifying mark of 8.22m. #GemsofSAI #JeetengeOlympics pic.twitter.com/bITpT8EiXO
— SAIMedia (@Media_SAI) March 16, 2021
लंबी कूद में ओलंपिक क्वालीफिकेशन का स्तर 8.22 मीटर है. केरल के 21 साल के खिलाड़ी ने पांचवें प्रयास में 8.26 मीटर की कूद के साथ अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया, जो उन्होंने 2018 में 8.20 मीटर की कूद के साथ कायम किया था.
श्रीशंकर ने पहले चार प्रयास में क्रमश: 8.02 मीटर, 8.04 मीटर, 8.07 मीटर और 8.09 मीटर की दूरी तय करने के बाद पांचवें प्रयास में 8.26 मीटर की छलांग लगाई। इसके बाद उनका आखिरी प्रयास विफल हो गया.
केरल के एक अन्य खिलाड़ी मोहम्मद अनीस याहिया (आठ मीटर) ने इसमें रजत जबकि कर्नाटक के एस लोकेश (7.60 मीटर) ने कांस्य पदक हासिल किया.
ये भी पढ़ें- धनलक्ष्मी ने दुती को पछाड़कर 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता, हिमा डिस्क्वालीफाई
एथलेटिक्स में इससे पहले भारत के लिए पैदल चाल में पांच ( पुरुषों की 20 किलोमीटर स्पर्धा में केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिला तथा महिलाओं की 20 किलोमीटर स्पर्धा में भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी), भाला फेंक में दो (नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह) के अलावा अविनाश साबले (पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज) और चार गुणा 400 मिश्रित रिले टीम ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.