नई दिल्ली: मुंबई में जन्मे कृशिव केएल टेकचंदानी का विजन ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करना और स्वर्ण पदक जीतकर घर लाना है. उन्हें भारत का सबसे होनहार युवा गोल्फिंग के रूप में भी जाना जाता है.
बता दें, 19 साल के कृशिव ने पहली बार सात साल की उम्र में गोल्फ क्लब में जाना शुरू कर दिया था और यह बहुत अच्छा फैसला साबित हुआ. तब से उन्होंने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और चैंपियनशिप जीती हैं. लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने अभ्यास, होमस्कूलिंग, ऑनलाइन शिक्षा, खेल में आगे बढ़ने और बेहतर करने के लिए प्रशिक्षण अकादमियों का सहारा लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: लखनऊ आईपीएल टीम के नाम की हुई घोषणा
कृशिव खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि बुच हार्मन गोल्फ स्कूल, दुबई और बिशप्स गेट गोल्फ अकादमी, फ्लोरिडा में पेशेवर गोल्फ में कुछ बेहतरीन सलाहकारों के तहत अपने कौशल को पहचाना. उन्होंने आगे कहा, जो चीज मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, वह है गोल्फ के लिए मेरा अथक जुनून और वह गहरी प्रेरणा जो मुझे अपने राष्ट्रीय ध्वज से मिलती है.
कृशिव ने कहा, यह मेरा सपना है कि मैं भारत को प्रमुख गोल्फिंग देशों की बड़ी लीग में शामिल करूं. भारत को आगामी ओलंपिक 2024 में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाऊं.