ETV Bharat / sports

पासी के आत्मघाती गोल से मोहन बागान ने लगातार पांचवीं बार ईस्ट बंगाल को हराया

ईस्ट बंगाल की टीम डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान से रविवार को यहां 0-1 से हार गई. इस मैच को देखने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम लगभग 70,000 दर्शकों से खचाखच भरा था.

Durand Cup Football Tournament  Mohun Bagan beat East Bengal  Bagan beat East Bengal for the fifth time in a row  बागान ने लगातार पांचवीं बार ईस्ट बंगाल को हराया  मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को हराया  डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट
Durand Cup Football Tournament
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:46 PM IST

कोलकाता: सुमित पासी के आत्मघाती गोल से ईस्ट बंगाल (East Bengal) की टीम डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup Football Tournament) में चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान (Mohun Bagan) से रविवार को यहां 0-1 से हार गई. कोलकाता डर्बी के इस मैच को देखने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम लगभग 70,000 दर्शकों से खचाखच भरा था.

मध्यांतर से ठीक पहले कॉर्नर से लिस्टन कोलाको के किक पर ईस्ट बंगाल के गोलकीपर ने विशाल कैथ ने डाइव लगाकर अच्छा बचाव किया लेकिन गेंद उन से झटक कर पासी के पैर से टकराने के बाद गोल पोस्ट के अंदर चली गई. मोहन बागान की ईस्ट बंगाल पर यह लगातार पांचवीं जीत है.

इस जीत से 16 बार की चैम्पियन टीम की टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें भी जीवंत हो गई. मोहन बागान को टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में आई-लीग टीम राजस्थान यूनाइटेड ने हराकर उलटफेर किया था. टीम ने इसके बाद मुंबई सिटी एफसी से ड्रॉ खेला था. ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान पर पिछली जीत 27 जनवरी 2019 को दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: रसेल ने छह गेंदों में जड़े छह छक्के, 24 गेंदों में बना डाले 72 रन

कोलकाता: सुमित पासी के आत्मघाती गोल से ईस्ट बंगाल (East Bengal) की टीम डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup Football Tournament) में चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान (Mohun Bagan) से रविवार को यहां 0-1 से हार गई. कोलकाता डर्बी के इस मैच को देखने के लिए साल्ट लेक स्टेडियम लगभग 70,000 दर्शकों से खचाखच भरा था.

मध्यांतर से ठीक पहले कॉर्नर से लिस्टन कोलाको के किक पर ईस्ट बंगाल के गोलकीपर ने विशाल कैथ ने डाइव लगाकर अच्छा बचाव किया लेकिन गेंद उन से झटक कर पासी के पैर से टकराने के बाद गोल पोस्ट के अंदर चली गई. मोहन बागान की ईस्ट बंगाल पर यह लगातार पांचवीं जीत है.

इस जीत से 16 बार की चैम्पियन टीम की टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदें भी जीवंत हो गई. मोहन बागान को टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में आई-लीग टीम राजस्थान यूनाइटेड ने हराकर उलटफेर किया था. टीम ने इसके बाद मुंबई सिटी एफसी से ड्रॉ खेला था. ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान पर पिछली जीत 27 जनवरी 2019 को दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: रसेल ने छह गेंदों में जड़े छह छक्के, 24 गेंदों में बना डाले 72 रन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.