ETV Bharat / sports

मो फराह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे - धावक मो फराह टोक्यो ओलंपिक

मो फराह ने कहा, "यह कठिन था. मेरा काफी शानदार करियर रहा है। यहां जैसा प्रदर्शन हुआ उससे मैं चकित हूं और मुझे नहीं पता क्या कहूं. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास इतने पदक हैं."

Mo Farah fails to qualify for Tokyo Olympics
Mo Farah fails to qualify for Tokyo Olympics
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 4:24 PM IST

मैनचेस्टर: ओलंपिक चैंपियन ब्रिटेन के लंबी दूर के धावक मो फराह यहां ब्रिटिश एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय 27 मिनट 28 सेकेंड को हासिल करने से चूकने के साथ ही टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे हैं.

38 वर्षीय फराह जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में 5000 मीटर तथा 10000 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था, उन्होंने गत पांच जून को यूरोपियन एथलेटिक्स में 10000 मीटर में 27:50:54 का समय लिया था.

शुक्रवार को वह एक बार फिर क्वालीफाई करने में असफल रहे और उन्होंने इस बार 27:47.04 का समय लिया जो पिछली बार की तुलना में थोड़ा बेहतर था.

फराह ने कहा, "यह कठिन था. मेरा काफी शानदार करियर रहा है। यहां जैसा प्रदर्शन हुआ उससे मैं चकित हूं और मुझे नहीं पता क्या कहूं. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास इतने पदक हैं."

मैनचेस्टर: ओलंपिक चैंपियन ब्रिटेन के लंबी दूर के धावक मो फराह यहां ब्रिटिश एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय 27 मिनट 28 सेकेंड को हासिल करने से चूकने के साथ ही टोक्यो के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे हैं.

38 वर्षीय फराह जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में 5000 मीटर तथा 10000 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था, उन्होंने गत पांच जून को यूरोपियन एथलेटिक्स में 10000 मीटर में 27:50:54 का समय लिया था.

शुक्रवार को वह एक बार फिर क्वालीफाई करने में असफल रहे और उन्होंने इस बार 27:47.04 का समय लिया जो पिछली बार की तुलना में थोड़ा बेहतर था.

फराह ने कहा, "यह कठिन था. मेरा काफी शानदार करियर रहा है। यहां जैसा प्रदर्शन हुआ उससे मैं चकित हूं और मुझे नहीं पता क्या कहूं. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास इतने पदक हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.