चंडीगढ़: 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर लीजेंड एथलीट मिल्खा सिंह की हालत स्थिर है. उन्हें गुरूवार को ऑक्सीजन की मात्रा कम होने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले सोशल मीडिया पर खबर फैल गई थी कि मिल्खा सिंह नहीं रहे लेकिन चंडीगढ़ के अस्पताल ने इसका खंडन करते हुए ईटीवी भारत को बताया कि उनकी हालत पहले से और भी बेहतर है.
अस्पताल के प्रवक्ता ने एएनआई से कहा, "कोरोना के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मिल्खा सिंह को आईसीयू में भर्ती किया गया था. लेकिन आज उनकी तबीयत में सुधार है और वो स्थिर हैं. तीन डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखें हुए है."
91 वर्षीय मिल्खा को पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन गुरूवार को उन्हें चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में भर्ती किया गया.
मोहाली के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के चार दिन बाद मिल्खा को ऑक्सीजन की कमी होने से उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती किया गया.
मिल्खा की पत्नी निर्मला अभी भी मोहाली के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं.