ETV Bharat / sports

मिक शूमाकर ने मोंजा में जीती एफ-2 रेस - Michael Schumacher

21 साल के मिक शूमाकर ने इटेलियन ग्रां पी में एफ-2 रेस जीतकर चैंपियनशिप में तीन अंकों की बढ़त बना ली है.

मिक शूमाकर
मिक शूमाकर
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:14 PM IST

मोंजा (इटली): सात बार के फॉर्मूला-1 विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने मोंजा पर आयोजित अपनी पहली एफ-2 रेस जीत ली है.

इसी के साथ टीम फैरारी के इस ड्राइवर ने इटेलियन ग्रां पी में एफ2 रेस जीतने के बाद चैंपियनशिप में तीन अंकों की बढ़त बना ली है.

उनके पिता माइकल शूमाकर ने पांच बार मोंजा में इटेलियन ग्रां प्री का खिताब जीता था.

मिक ने शनिवार को क्वालीफाइंग से बाहर रहने के बाद ग्रिड पर सातवें स्थान से रेस की शुरूआत की. इसके बाद पहले कॉर्नर पर वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

देखिए वीडियो

मिक शूमाकर का एफ2 रेस में ये दूसरा साल है और इस सीजन की उनकी ये पहली जीत है.

21 साल के मिक ने 2 अप्रैल 2019 को बहरीन में फरारी टीम के साथ फॉर्मूला-1 की दुनिया में कदम रख दिया था. मिक ने साल 2018 में फॉर्मूला-3 यूयोपियन चैंपियनशीप का खिताब जीता था.

माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर
माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर

मिक के पिता माइकल शूमाकर ने आज से 14 पहले ही अपनी आखिरी इटेलियन ग्रां प्री खिताब जीता था.

मोंजा (इटली): सात बार के फॉर्मूला-1 विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने मोंजा पर आयोजित अपनी पहली एफ-2 रेस जीत ली है.

इसी के साथ टीम फैरारी के इस ड्राइवर ने इटेलियन ग्रां पी में एफ2 रेस जीतने के बाद चैंपियनशिप में तीन अंकों की बढ़त बना ली है.

उनके पिता माइकल शूमाकर ने पांच बार मोंजा में इटेलियन ग्रां प्री का खिताब जीता था.

मिक ने शनिवार को क्वालीफाइंग से बाहर रहने के बाद ग्रिड पर सातवें स्थान से रेस की शुरूआत की. इसके बाद पहले कॉर्नर पर वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए.

देखिए वीडियो

मिक शूमाकर का एफ2 रेस में ये दूसरा साल है और इस सीजन की उनकी ये पहली जीत है.

21 साल के मिक ने 2 अप्रैल 2019 को बहरीन में फरारी टीम के साथ फॉर्मूला-1 की दुनिया में कदम रख दिया था. मिक ने साल 2018 में फॉर्मूला-3 यूयोपियन चैंपियनशीप का खिताब जीता था.

माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर
माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर

मिक के पिता माइकल शूमाकर ने आज से 14 पहले ही अपनी आखिरी इटेलियन ग्रां प्री खिताब जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.