मोंजा (इटली): सात बार के फॉर्मूला-1 विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने मोंजा पर आयोजित अपनी पहली एफ-2 रेस जीत ली है.
इसी के साथ टीम फैरारी के इस ड्राइवर ने इटेलियन ग्रां पी में एफ2 रेस जीतने के बाद चैंपियनशिप में तीन अंकों की बढ़त बना ली है.
-
First Feature Race victory ✅
— Formula 2 (@FIA_F2) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Home win for @PREMA_Team and @insideFDA ✅
Championship contention ✅
It was a super Saturday for @SchumacherMick ✨#ItalianGP 🇮🇹 #F2
">First Feature Race victory ✅
— Formula 2 (@FIA_F2) September 5, 2020
Home win for @PREMA_Team and @insideFDA ✅
Championship contention ✅
It was a super Saturday for @SchumacherMick ✨#ItalianGP 🇮🇹 #F2First Feature Race victory ✅
— Formula 2 (@FIA_F2) September 5, 2020
Home win for @PREMA_Team and @insideFDA ✅
Championship contention ✅
It was a super Saturday for @SchumacherMick ✨#ItalianGP 🇮🇹 #F2
उनके पिता माइकल शूमाकर ने पांच बार मोंजा में इटेलियन ग्रां प्री का खिताब जीता था.
मिक ने शनिवार को क्वालीफाइंग से बाहर रहने के बाद ग्रिड पर सातवें स्थान से रेस की शुरूआत की. इसके बाद पहले कॉर्नर पर वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए.
मिक शूमाकर का एफ2 रेस में ये दूसरा साल है और इस सीजन की उनकी ये पहली जीत है.
21 साल के मिक ने 2 अप्रैल 2019 को बहरीन में फरारी टीम के साथ फॉर्मूला-1 की दुनिया में कदम रख दिया था. मिक ने साल 2018 में फॉर्मूला-3 यूयोपियन चैंपियनशीप का खिताब जीता था.
मिक के पिता माइकल शूमाकर ने आज से 14 पहले ही अपनी आखिरी इटेलियन ग्रां प्री खिताब जीता था.