बर्लिन: महान एफ1 ड्राइवर और 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एफ1 में अपना डेब्यू करने का फैसला किया है.
मिक ने इस दिशा में एफ1 टीम हास के साथ करार किया है. अब 2021 में शूरू होने वाले नए सीजन में मिक हास के लिए रेस करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़े: लुईस हैमिल्टन कोविड पॉजिटिव होने के बाद सखिर ग्रैंड प्री से हुए बाहर
यूएस-आधारित टीम हास ने कहा कि 21 वर्षीय मिक ने "बहु-वर्षीय अनुबंध" पर हस्ताक्षर किया है.
मिक शूमाकर जो कि फरारी ड्राइवर अकैडमी के एक मेम्बर हैं उन्होंने फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में बीती बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में अपने प्रदर्शन के दम पर 14 प्वोइंट्स के साथ लीड कर रहे हैं.
अब वो रूसी ड्राइवर निकिता माजेपिन के साझेदार होंगे, जिसकी पुष्टि मंगलवार को हो गई थी, और ये जोड़ी रोमेन ग्रोसजेन और केविन मैग्सेन की जगह लेगी, जो लगातार चार सीजन तक हास के साथ रहे थे.
शूमाकर का फॉर्मूला 1 डेब्यू अगले साल की शुरुआत में उनके पिता की खेल की 30 वीं वर्षगांठ पर होगा, जो 1991 के बेल्जियम ग्रां प्री में हुआ था.
शूमाकर ने एक बयान में कहा, "अगले साल होने वाले फॉर्मूला 1 ग्रिड को लेकर मैं अविश्वसनीय रूप से बहुत खुश हूं."
उन्होंने कहा, "मुझ पर भरोसा रखने के लिए मैं हास एफ 1 टीम, स्केडरिया फरारी और फरारी ड्राइवर अकैडमी को धन्यवाद देना चाहूंगा. मैं अपने माता-पिता के आशीर्वाद को आगे बढ़ाना चाहता हूं. मैं उन्हें वह सब कुछ देना चाहता हूं, जो मेरे पास हमेशा से है."
ये भी पढ़े: लुईस हेमिल्टन ने जीता बहरीन ग्रां प्री, हासिल किया सीजन का 11वां खिताब
फरारी जूनियर मिक हास एफ 1 टीम में एफ-2 रेसर निकिता माजेपिन के साथ जुड़ेंगे. ये दोनों रेसर ग्रोसजीन और केविन मेगनुसन की जगह लेंगे.