सेन फ्रांसिस्को : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने गुरुवार को मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर फाइनल्स शतरंज टूर्नामेंट (Meltwater Champions Tour Finals) में पहली जीत दर्ज की जबकि उनके हमवतन अर्जुन एरिगेसी (Arjun Erigaisi) को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. प्रज्ञानानंदा ने तीसरे दौर में वियतनाम के लिएम कुआंग ली को 3-0 से हराया लेकिन एरिगेसी को अमेरिका के वेस्ली सो के खिलाफ 0.5-2.5 से हार झेलनी पड़ी.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को 3-0 से हराया जबकि पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा ने भी नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी को 2.5-0.5 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में प्रज्ञानानंदा (चार अंक) चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह कार्लसन और डुडा (दोनों के नौ अंक) तथा गिरी (04 अंक) से पीछे हैं.
-
.@Meltwater @ChampChessTour Finals Round 3: Praggnanandhaa (@rpragchess) squashes Liem 3-0#Chess #ChessBaseIndia #ChessChampshttps://t.co/Rru2IPs3cR
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) November 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@Meltwater @ChampChessTour Finals Round 3: Praggnanandhaa (@rpragchess) squashes Liem 3-0#Chess #ChessBaseIndia #ChessChampshttps://t.co/Rru2IPs3cR
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) November 17, 2022.@Meltwater @ChampChessTour Finals Round 3: Praggnanandhaa (@rpragchess) squashes Liem 3-0#Chess #ChessBaseIndia #ChessChampshttps://t.co/Rru2IPs3cR
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) November 17, 2022
सत्रह साल के प्रज्ञानानंदा ने ली को पहली बाजी में 41 चाल में हराया और फिर दूसरी बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए 46 चाल में जीत दर्ज की. तीसरी बाजी में भारतीय ग्रैंडमास्टर ने 53 चाल में जीत के साथ मुकाबला अपने नाम किया. वह अगले दौर में सो से भिड़ेंगे. एरिगेसी ने सो के खिलाफ ड्रॉ के साथ शुरुआत की लेकिन अगली दो बाजी गंवाकर मुकाबला भी गंवा दिया. तीसरे दौर के बाद भी एरिगेसी को पहले अंक का इंतजार है. वह चौथे दौर में मामेदयारोव से भिड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : जोकोविच के पास ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने के लिए वीजा: ऑस्ट्रेलिया
यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला जा रहा है. सबसे अधिक अंक जुटाने वाला खिलाड़ी विजेता बनेगा. मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर में कई प्रतियोगिताओं की सीरीज के बाद आठ शीर्ष खिलाड़ियों ने फाइनल्स में जगह बनाई. टूर फाइल्स की कुल इनामी राशि दो लाख 10 हजार डॉलर है. राउंड रोबिन में प्रत्येक जीत के लिए 7500 डॉलर मिलेंगे.
पीटीआई-भाषा