साउ पाउलो : नीदरलैंड्स के फॉर्मूला-1 ड्राइवर मैक्स वेस्र्टापेन ने अपनी टीम रेड बुल के साथ ब्राजील ग्रां फ्री का खिताब अपने नाम किया है.
ये भी पढ़े- 2011 विश्व कप फाइनल के हीरो गंभीर ने बताई अधूरे शतक की कहानी, धोनी को ठहराया दोषी
हेमिल्टन हालांकि ड्राइवर विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम करने में सफल रहे हैं. इसी के साथ मर्सिडीज में टीम चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है.
हेमिल्टन को ड्राइवर चैम्पियनशिप में पहला स्थान बनाए रखने के लिए 6 अंकों की जरूरत थी जो उन्होंने इस ब्राजीलियन ग्रां प्री में अपने नाम कर लिए.