ETV Bharat / sports

UTT : माटिल्डा, सनिल ने दिलाई कोलकाता मेवरिक्स को जीत - यूटेटे

माटिल्डा और सनिल ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन के मैच में मेवरिक्स कोलकाता को पुनेरी पल्टन के खिलाफ एकतरफा जीत दिलाई है.

UTT
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:22 PM IST

नई दिल्ली : आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में पुनेरी पल्टन को 11-4 से हरा दिया है. पल्टन की टीम इस मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पाई. पुनेरी पल्टन ने चार गेम जीत किसी तरह चार अंक अपने खाते में डाले.

दिन के पहले मुकाबले में महिला एकल वर्ग में वर्ल्ड नंबर-25 स्वीडन की माटिल्डा एखोल्म, मेवरिक्स की तरफ से पल्टन की सेबिने विंटर के खिलाफ उतरी थीं. माटिल्डा को इस मैच में 3-0 (11-9, 11-5, 11-6) से जीत मिली.

अगला मुकाबला पुरुष एकल वर्ग का था जहां मेवरिक्स के बेनेडिक्ट डुडा ने पल्टन के चुआंग चिन युआन को 2-1 (11-6, 11-4, 8-11) से हराया.

मिश्रित युगल वर्ग में सनिल शेट्टी ने माटिल्डा के साथ मिलकर पल्टन के हरमीत देसाई और विंटर की जोड़ी को 2-1 (6-11, 11-8, 11-9) से हरा अपनी टीम की जीत तय कर दी.

सनिल शेट्टी
सनिल शेट्टी

यहां से अगर पल्टन बाकी के बचे दोनों मैच भी बिना एक भी गेम गंवाए जीत जाती तब भी वह एक अंक के अंतर से हार जाती, हालांकि ऐसा हुआ नहीं और बाकी के बचे दोनों मैच भी मेवरिक्स ने जीत लिए.

कॉमनवेल्थ गेम्स के बहिष्कार पर क्या बोले भारतीय खिलाड़ी ?

पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में सनिल ने हरमीत को 2-1 (8-11, 11-10, 11-10) से हराया. वहीं दिन के आखिरी मैच में महिला एकल वर्ग में मनिका बत्रा ने अयहिका मुखर्जी को 2-1 (11-3, 10-11, 11-7) से मात देते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई और पल्टन को एक भी मैच जीतने नहीं दिया.

नई दिल्ली : आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में पुनेरी पल्टन को 11-4 से हरा दिया है. पल्टन की टीम इस मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पाई. पुनेरी पल्टन ने चार गेम जीत किसी तरह चार अंक अपने खाते में डाले.

दिन के पहले मुकाबले में महिला एकल वर्ग में वर्ल्ड नंबर-25 स्वीडन की माटिल्डा एखोल्म, मेवरिक्स की तरफ से पल्टन की सेबिने विंटर के खिलाफ उतरी थीं. माटिल्डा को इस मैच में 3-0 (11-9, 11-5, 11-6) से जीत मिली.

अगला मुकाबला पुरुष एकल वर्ग का था जहां मेवरिक्स के बेनेडिक्ट डुडा ने पल्टन के चुआंग चिन युआन को 2-1 (11-6, 11-4, 8-11) से हराया.

मिश्रित युगल वर्ग में सनिल शेट्टी ने माटिल्डा के साथ मिलकर पल्टन के हरमीत देसाई और विंटर की जोड़ी को 2-1 (6-11, 11-8, 11-9) से हरा अपनी टीम की जीत तय कर दी.

सनिल शेट्टी
सनिल शेट्टी

यहां से अगर पल्टन बाकी के बचे दोनों मैच भी बिना एक भी गेम गंवाए जीत जाती तब भी वह एक अंक के अंतर से हार जाती, हालांकि ऐसा हुआ नहीं और बाकी के बचे दोनों मैच भी मेवरिक्स ने जीत लिए.

कॉमनवेल्थ गेम्स के बहिष्कार पर क्या बोले भारतीय खिलाड़ी ?

पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में सनिल ने हरमीत को 2-1 (8-11, 11-10, 11-10) से हराया. वहीं दिन के आखिरी मैच में महिला एकल वर्ग में मनिका बत्रा ने अयहिका मुखर्जी को 2-1 (11-3, 10-11, 11-7) से मात देते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई और पल्टन को एक भी मैच जीतने नहीं दिया.

Intro:Body:

UTT : माटिल्डा, सनिल ने दिलाई कोलकाता मेवरिक्स को जीत



summery : माटिल्डा और सनिल ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में  मेवरिक्स कोलकाता को पुनेरी पल्टन के खिलाफ एकतरफा जीत दिलाई है. 



नई दिल्ली : आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में पुनेरी पल्टन को 11-4 से हरा दिया है. पल्टन की टीम इस मुकाबले में एक भी मैच नहीं जीत पाई. पुनेरी पल्टन ने चार गेम जीत किसी तरह चार अंक अपने खाते में डाले.



दिन के पहले मुकाबले में महिला एकल वर्ग में वर्ल्ड नंबर-25 स्वीडन की माटिल्डा एखोल्म, मेवरिक्स की तरफ से पल्टन की सेबिने विंटर के खिलाफ उतरी थीं. माटिल्डा को इस मैच में 3-0 (11-9, 11-5, 11-6) से जीत मिली.



अगला मुकाबला पुरुष एकल वर्ग का था जहां मेवरिक्स के बेनेडिक्ट डुडा ने पल्टन के चुआंग चिन युआन को 2-1 (11-6, 11-4, 8-11) से हराया।



मिश्रित युगल वर्ग में सनिल शेट्टी ने माटिल्डा के साथ मिलकर पल्टन के हरमीत देसाई और विंटर की जोड़ी को 2-1 (6-11, 11-8, 11-9) से हरा अपनी टीम की जीत तय कर दी.



यहां से अगर पल्टन बाकी के बचे दोनों मैच भी बिना एक भी गेम गंवाए जीत जाती तब भी वह एक अंक के अंतर से हार जाती, हालांकि ऐसा हुआ नहीं और बाकी के बचे दोनों मैच भी मेवरिक्स ने जीते.



पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में सनिल ने हरमीत को 2-1 (8-11, 11-10, 11-10) से हराया. वहीं दिन के आखिरी मैच में महिला एकल वर्ग में मनिका बत्रा ने अयहिका मुखर्जी को 2-1 (11-3, 10-11, 11-7) से मात देते हुए अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई और पल्टन को एक भी मैच जीतने नहीं दिया. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.