नई दिल्ली : भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज राज्यसभा सांसद मैरी कॉम ने सोमवार को कोरोनावायरस से लड़ाई में योगदान देने का फैसला किया है. मैरी कॉम ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास स्कीम फंड में से एक करोड़ रुपये देने की हामी भर दी है.
मैरी कॉम ने ट्विटर पर इस बात की भी जानकारी दी कि वो अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगी. उन्होंने दोनों पत्रों की फोटो पोस्ट की और लिखा, "घर में रहिए सुरक्षित रहिए."
तो वहीं दूसरी ओर भारतीय शीर्ष पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में 1.25 लाख रुपये दान दिया है. साथियान ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये और प्रधानमंत्री राहत कोष में 25000 रुपये का दान दिया है.
साथियान ने कहा, " मुझे लगता है कि हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि संकट के इस समय में हम भी समाज को वापस कुछ दें. लोगों की पीड़ा देखकर मुझे बहुत दुख हुआ और मुझे लगता है कि मुझे भी मदद करनी चाहिए, चाहे मैं जिस तरीके से कर सकूं."
साथियान ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, " यह हम सभी के लिए परीक्षा का समय है, विशेषकर दिहाड़ी मजदूरों के लिए. मैं 1.25 लाख रुपये का दान (एक लाख तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष और 25 हजार प्रधानमंत्री कोष में) देता हूं."
यह भी पढ़ें- COVID-19 ने रद करवाया IPL 2020, अगले साल नहीं होगा मेगा ऑक्शन : Reports
अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) कार्यकारी समिति ने कोरोनावायरस के कारण सभी आईटीटीएफ टूर्नामेंट और इससे जुड़ी गतिविधियां 30 जून तक के लिए स्थगित कर दी है.