नई दिल्ली : मैरी कॉम ने ओलंपिक क्वालिफायर के लिए हुए ट्रॉयल में निखत जरीन को 9-1 से हराया. छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने निकहत जरीन को हराकर अगले साल फरवरी में चीन में होने वाले ओलंपिक क्वॉलिफायर्स की टीम में जगह बना ली.
रिंग के अंदर अपने आपको साबित करो
-
Mary Kom: I will respect #Nikhat if she respects me. #boxing #Olympics pic.twitter.com/RVvw2e1KRt
— Karishma Singh (@karishmasingh22) December 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mary Kom: I will respect #Nikhat if she respects me. #boxing #Olympics pic.twitter.com/RVvw2e1KRt
— Karishma Singh (@karishmasingh22) December 28, 2019Mary Kom: I will respect #Nikhat if she respects me. #boxing #Olympics pic.twitter.com/RVvw2e1KRt
— Karishma Singh (@karishmasingh22) December 28, 2019
ट्रॉयल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैरी कॉम ने निखत पर निशाना साधते हुए कहा, ''"मैं उससे हाथ क्यों मिलाउं? अगर वो चाहती हैं कि दूसरे लोग उसका सम्मान करें तो उसको पहले बाकी लोगों का सम्मान करना सीखना चाहिए. मुझे ऐसी नेचर के लोग पसंद नहीं हैं. अपने आप को रिंग में साबित करना सीखो, ना कि रिंग के बाहर.''
मैरी कॉम ने निखत जरीन को ओलंपिक क्वालिफायर ट्रॉयल में 9-1 से हराया
मैरी कॉम ने कहा, ''इसमें कोई दो राय नहीं है कि मैं थोड़ा गुस्से में थी लेकिन अब ये सब खत्म हो गया. मै आगे बढ़ गई हूं. मैं बस यही कहना चाहूंगी कि आप परफॉर्म करने के बाद बात करो पहले नहीं. तुमने रिंग में क्या किया ये सब देख सकते हैं.''
निखत का आया बयान
निखत ने कहा, ''मुझे उसके व्यवहार से चोट लगी. उन्होंने रिंग के अंदर मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी की लेकिन ठीक है.'' बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाना पड़ा. जब तेलंगाना बॉक्सिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले एपी रेड्डी ने मुखर रूप से फैसले का विरोध किया.
रेड्डी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, "इस तरह की राजनीति के बीच मुक्केबाजी कैसे बढ़ेगी. सिंह द्वारा रिंगसाइड छोड़ने के लिए कहा गया और खुद जरीन ने निराश किया.''