ETV Bharat / sports

मैरी कॉम सहित 9 महिला मुक्केबाज पुणे में शुरू करेंगी ट्रेनिंग

कोविड-19 महामारी को देखते हुए, पुणे में अधिक सुरक्षित वातावरण में पटियाला से शिविर को शिफ्ट करने के फैसले के बाद, कुल 10 महिला मुक्केबाज यहां आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) में फिर से ट्रेनिंग शुरू करेंगी.

Mary Kom, other Olympic-bound boxers to resume training in Pune
Mary Kom, other Olympic-bound boxers to resume training in Pune
author img

By

Published : May 5, 2021, 8:02 PM IST

पुणे: छह बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं दो अन्य मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और लवलीना बोरगोहैन (69 किग्रा) को जल्द ही शुरू होने वाले एलीट महिला राष्ट्रीय शिविर में शामिल किया गया है.

कोविड-19 महामारी को देखते हुए, पुणे में अधिक सुरक्षित वातावरण में पटियाला से शिविर को शिफ्ट करने के फैसले के बाद, कुल 10 महिला मुक्केबाज यहां आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) में फिर से ट्रेनिंग शुरू करेंगी.

कैंप 31 जुलाई तक चलेगा और फिर इसके बाद वे ओलंपिक के लिए टोक्यो रवाना होंगे.

राष्ट्रीय शिविर में वापसी करने वालों में 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जमुना बोरो (54 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) भी शामिल हैं.

उनके अलावा हाल में पोलैंड में एआईबीए यूथ वल्र्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली राजस्थान की मुक्केबाज अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) को मंजू रानी (48 किग्रा), सोनिया लाठर (57 किग्रा), लालबुआतसैही (64 किग्रा) और शशि चोपड़ा (64 किग्रा) के शामिल किया गया है.

पुणे: छह बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं दो अन्य मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और लवलीना बोरगोहैन (69 किग्रा) को जल्द ही शुरू होने वाले एलीट महिला राष्ट्रीय शिविर में शामिल किया गया है.

कोविड-19 महामारी को देखते हुए, पुणे में अधिक सुरक्षित वातावरण में पटियाला से शिविर को शिफ्ट करने के फैसले के बाद, कुल 10 महिला मुक्केबाज यहां आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) में फिर से ट्रेनिंग शुरू करेंगी.

कैंप 31 जुलाई तक चलेगा और फिर इसके बाद वे ओलंपिक के लिए टोक्यो रवाना होंगे.

राष्ट्रीय शिविर में वापसी करने वालों में 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जमुना बोरो (54 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) भी शामिल हैं.

उनके अलावा हाल में पोलैंड में एआईबीए यूथ वल्र्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली राजस्थान की मुक्केबाज अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) को मंजू रानी (48 किग्रा), सोनिया लाठर (57 किग्रा), लालबुआतसैही (64 किग्रा) और शशि चोपड़ा (64 किग्रा) के शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.