ETV Bharat / sports

विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : मैरी कॉम सेमीफाइनल में पहुंची, 8वां मेडल किया पक्का - इंगोट वालेंसिया

भारत की मैरी कॉम ने गुरुवार को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Mary Kom
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:22 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 11:28 AM IST

उलाने उदे (रूस) : मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी. सेमीफाइनल में जाकर मैरी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है.

51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक होगा

48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरी का ये 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक होगा. वो हालांकि, इस भारवर्ग में 2014-एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं, साथ ही इसी भार वर्ग में मैरी ने लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य जीता था.

Mary Kom Enters Semis of the World Women's Boxing Championships
टीम इंडिया का ट्वीट


मैरी की रणनीति समझ रही थीं इंगोट


मैरी कॉम ने शुरुआत अच्छी की और दूरी बनाए रखते हुए दाएं जैब का इस्तेमाल किया. साथ ही वो दाएं हाथ से हुक भी लगा रही थीं. हल्के से बदले हुए स्टांस के साथ खेल रही मैरी बीच-बीच में चकमा दे बाएं जैब से सटीक पंच लगाने में भी सफल रहीं. उनकी विपक्षी मैरी की रणनीति समझ रही थीं और इसलिए एहतियात के साथ खेल रही थीं. अंत में दोनों खिलाड़ी आक्रामक हो गईं.


मैरी ने जीता

दूसरे दौर में दोनों मुक्केबाजों ने अच्छा किया, लेकिन मैरी अपनी विपक्षी से थोड़ा आगे रहीं. वो इंगोट के पास आते ही हुक का अच्छा इस्तेमाल कर रही थीं और यहीं वो इंगोट पर हावी रही थीं. तीसरे दौर में भी मैरी ने यही किया और जीत अपने नाम की.

उलाने उदे (रूस) : मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी. सेमीफाइनल में जाकर मैरी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है.

51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक होगा

48 किलोग्राम भारवर्ग में छह बार विश्व चैम्पियन रह चुकीं मैरी का ये 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में पहला पदक होगा. वो हालांकि, इस भारवर्ग में 2014-एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं, साथ ही इसी भार वर्ग में मैरी ने लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य जीता था.

Mary Kom Enters Semis of the World Women's Boxing Championships
टीम इंडिया का ट्वीट


मैरी की रणनीति समझ रही थीं इंगोट


मैरी कॉम ने शुरुआत अच्छी की और दूरी बनाए रखते हुए दाएं जैब का इस्तेमाल किया. साथ ही वो दाएं हाथ से हुक भी लगा रही थीं. हल्के से बदले हुए स्टांस के साथ खेल रही मैरी बीच-बीच में चकमा दे बाएं जैब से सटीक पंच लगाने में भी सफल रहीं. उनकी विपक्षी मैरी की रणनीति समझ रही थीं और इसलिए एहतियात के साथ खेल रही थीं. अंत में दोनों खिलाड़ी आक्रामक हो गईं.


मैरी ने जीता

दूसरे दौर में दोनों मुक्केबाजों ने अच्छा किया, लेकिन मैरी अपनी विपक्षी से थोड़ा आगे रहीं. वो इंगोट के पास आते ही हुक का अच्छा इस्तेमाल कर रही थीं और यहीं वो इंगोट पर हावी रही थीं. तीसरे दौर में भी मैरी ने यही किया और जीत अपने नाम की.

Intro:Body:

भारत की मैरी कॉम ने गुरुवार को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.



उलाने उदे (रूस) : मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी. सेमीफाइनल में जाकर मैरी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है.


Conclusion:
Last Updated : Oct 10, 2019, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.