लाबुआन बाजो: 36 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने इंडोनेशिया में 23वें प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. मैरीकॉम ने 51 किग्रा में ये पदक जीता.
ओलंपिक कांस्य पदकधारी मैरीकॉम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से शिकस्त दी.
छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज ने मई में इंडिया ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये अपने मौके को बढ़ाने की योजना के अंतर्गत उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में शिरकत नहीं की थी.
एशियाई चैम्पियनशिप मई में थाईलैंड में हुई थी. मैरीकॉम ने खुद का परीक्षण करने के उद्देश्य के तहत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लिया था ताकि वह विश्व चैम्पियनशिप से पहले कुछ बाउट खेल सकें जो सात से 21 सितंबर तक खेली जाएगी. गौरतलब है कि मैरीकॉम ने पिछले साल दिल्ली में छठा विश्व खिताब जीता था.