ETV Bharat / sports

होंडा को 300वीं प्रीमियर क्लास जीत दिलाकर खुश हूं : मार्क मारक्वेज - marc marquez

रेस के बाद मारक्वेज ने कहा,"मौसम और तापमान को देखते हुए ले मेंज में पोडियम फिनिश हमेशा से कठिन रहा है. मेरे ख्यालय से फ्रंट में सॉफ्ट टायर के साथ मेरी पहली रेस थी और मेरे पास इसके सिवाय और कोई चारा भी नहीं था. मैं आज के परिणाम से खुश हूं. मुझे खुशी है कि मैं होंडो को 300वीं प्रीमियर क्लास जीत दिलाने में सफल रहा."

marc
author img

By

Published : May 20, 2019, 5:27 PM IST

ले मेंस (फ्रांस : होंडा टीम के चालक मार्क मारक्वेज का कहना है कि वह अपनी टीम को 300वीं प्रीमियर क्लास जीत दिलाकर काफी खुश हैं. मौजूदा मोटोजीपी चैंपियन मारक्वेज ने रविवार को आयोजित फ्रेंच मोटो जीपी खिताब अपने नाम किया. होंडा की ये रिकॉर्ड 300वीं ग्रां प्री जीत है.

मार्क मारक्वेज
मार्क मारक्वेज

रेस के बाद मारक्वेज ने कहा,"मौसम और तापमान को देखते हुए ले मेंज में पोडियम फिनिश हमेशा से कठिन रहा है. मेरे ख्यालय से फ्रंट में सॉफ्ट टायर के साथ मेरी पहली रेस थी और मेरे पास इसके सिवाय और कोई चारा भी नहीं था. मैं आज के परिणाम से खुश हूं. मुझे खुशी है कि मैं होंडो को 300वीं प्रीमियर क्लास जीत दिलाने में सफल रहा."

पोल पोजीशन से रेस की शुरुआत करने वाले मारक्वेज की ये इस सीजन में पांच में से तीसरी जीत है. स्पेन के मारक्वेज अब 95 अंकों के साथ चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर हैं.

यह भी पढ़ें- दुती ने इसलिए सार्वजनिक किया अपना समलैंगिक रिश्ता, कहा- मैं नहीं चाहती मेरे पर लगे बलात्कार का आरोप

प्रीमियर क्लास में मारक्वेज की ये 47वीं जीत है. वो सबसे अधिक प्रीमियर क्लास जीत हासिल करने के मामले में जार्ज लोरेंजो के साथ बराबरी पर आ गए हैं. दोनों इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

ले मेंस (फ्रांस : होंडा टीम के चालक मार्क मारक्वेज का कहना है कि वह अपनी टीम को 300वीं प्रीमियर क्लास जीत दिलाकर काफी खुश हैं. मौजूदा मोटोजीपी चैंपियन मारक्वेज ने रविवार को आयोजित फ्रेंच मोटो जीपी खिताब अपने नाम किया. होंडा की ये रिकॉर्ड 300वीं ग्रां प्री जीत है.

मार्क मारक्वेज
मार्क मारक्वेज

रेस के बाद मारक्वेज ने कहा,"मौसम और तापमान को देखते हुए ले मेंज में पोडियम फिनिश हमेशा से कठिन रहा है. मेरे ख्यालय से फ्रंट में सॉफ्ट टायर के साथ मेरी पहली रेस थी और मेरे पास इसके सिवाय और कोई चारा भी नहीं था. मैं आज के परिणाम से खुश हूं. मुझे खुशी है कि मैं होंडो को 300वीं प्रीमियर क्लास जीत दिलाने में सफल रहा."

पोल पोजीशन से रेस की शुरुआत करने वाले मारक्वेज की ये इस सीजन में पांच में से तीसरी जीत है. स्पेन के मारक्वेज अब 95 अंकों के साथ चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर हैं.

यह भी पढ़ें- दुती ने इसलिए सार्वजनिक किया अपना समलैंगिक रिश्ता, कहा- मैं नहीं चाहती मेरे पर लगे बलात्कार का आरोप

प्रीमियर क्लास में मारक्वेज की ये 47वीं जीत है. वो सबसे अधिक प्रीमियर क्लास जीत हासिल करने के मामले में जार्ज लोरेंजो के साथ बराबरी पर आ गए हैं. दोनों इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

Intro:Body:

होंडा को 300वीं प्रीमियर क्लास जीत दिलाकर खुश हूं : मार्क मारक्वेज





ले मेंस (फ्रांस : होंडा टीम के चालक मार्क मारक्वेज का कहना है कि वह अपनी टीम को 300वीं प्रीमियर क्लास जीत दिलाकर काफी खुश हैं.

मौजूदा मोटोजीपी चैंपियन मारक्वेज ने रविवार को आयोजित फ्रेंच मोटो जीपी खिताब अपने नाम किया. होंडा की ये रिकॉर्ड 300वीं ग्रां प्री जीत है.

रेस के बाद मारक्वेज ने कहा,"मौसम और तापमान को देखते हुए ले मेंज में पोडियम फिनिश हमेशा से कठिन रहा है. मेरे ख्यालय से फ्रंट में सॉफ्ट टायर के साथ मेरी पहली रेस थी और मेरे पास इसके सिवाय और कोई चारा भी नहीं था. मैं आज के परिणाम से खुश हूं. मुझे खुशी है कि मैं होंडो को 300वीं प्रीमियर क्लास जीत दिलाने में सफल रहा."

पोल पोजीशन से रेस की शुरुआत करने वाले मारक्वेज की ये इस सीजन में पांच में से तीसरी जीत है. स्पेन के मारक्वेज अब 95 अंकों के साथ चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर हैं.

प्रीमियर क्लास में मारक्वेज की ये 47वीं जीत है. वो सबसे अधिक प्रीमियर क्लास जीत हासिल करने के मामले में जार्ज लोरेंजो के साथ बराबरी पर आ गए हैं. दोनों इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.