ETV Bharat / sports

कर्णी सिंह रेंज में 25 मीटर पिस्टल की ट्रेनिंग करेंगी भाकर

मनु भाकर ने कहा है कि, 'लॉकडाउन के कारण मैंने प्वाइंट 22 एलआर का एक भी शॉट नहीं लगाया है. आमतौर पर हर राज्य की अपनी शूटिंग रेंज होती है, मुझे उम्मीद है कि हमारे राज्य में भी निकट भविष्य में भी होगी, शायद 10 साल में.'

Manu Bhaker
Manu Bhaker
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:12 PM IST

कोलकाता:भारत की प्रसिद्ध निशानेबाज मनु भाकर दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेज में 25 मिटर पिस्टल की ट्रेनिंग करेंगी. भाकर हरियाण के अपने गांव गोरिया से दिल्ली आएंगी और 25 मीटर पिस्टल की ट्रेनिंग करेंगी.

भाकर ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा, "हां, 25 मीटर पिस्टल के लिए मुझे दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेज में जाना होगा क्योंकि इसके लिए हरियाण में एक भी रेंज नहीं है."

मनु भाकर
मनु भाकर

भाकर के घर में 10 मीटर शूटिंग रेंज है और उन्होंने इसमें इलेक्ट्रॉनिक टारगेट भी बनवा रखा है, लेकिन कोविड-19 के कारण मार्च में लगे लॉकडाउन के चलते वह अपने अन्य इवेंट में ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हैं.

उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के कारण मैंने प्वाइंट 22 एलआर का एक भी शॉट नहीं लगाया है. आमतौर पर हर राज्य की अपनी शूटिंग रेंज होती है, मुझे उम्मीद है कि हमारे राज्य में भी निकट भविष्य में भी होगी, शायद 10 साल में."

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने पहले ही कह दिया है कि वह भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के सामने नेशनल कैम्प की तारीखों को लेकर प्रस्ताव रखने जा रहा है.

साई ने भी ऐलान कर दिया है कि ओलम्पिक के मद्देनजर वह खिलाड़ियों के लिए रेंज खोल रही है. भाकर ने 10 मीटर पिस्टल में ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया है.

मनु भाकर
मनु भाकर

18 साल की इस निशानेबाज ने कहा, "मैं जल्दी से जल्दी अगले कुछ सप्ताह में 25 मीटर की ट्रेनिंग शुरू करना चाहती हूं और मेरा ध्यान बिना स्वास्थ जोखिम उठाए उसी स्तर पर पहुंचने का होगा जो पिछले साल था."

2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भाकर लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं.

उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के समय में, मैंने काफी सारी अलग चीजें सीखने की कोशिश की जैसे घुडसवारी, मोटरसाइकल चलाना, पेंटिंग करना, मास्क बनाना. यह चीजें सीखना आम समय में मेरी ट्रेनिंग के साथ मुमकिन नहीं था."

कोलकाता:भारत की प्रसिद्ध निशानेबाज मनु भाकर दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेज में 25 मिटर पिस्टल की ट्रेनिंग करेंगी. भाकर हरियाण के अपने गांव गोरिया से दिल्ली आएंगी और 25 मीटर पिस्टल की ट्रेनिंग करेंगी.

भाकर ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा, "हां, 25 मीटर पिस्टल के लिए मुझे दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेज में जाना होगा क्योंकि इसके लिए हरियाण में एक भी रेंज नहीं है."

मनु भाकर
मनु भाकर

भाकर के घर में 10 मीटर शूटिंग रेंज है और उन्होंने इसमें इलेक्ट्रॉनिक टारगेट भी बनवा रखा है, लेकिन कोविड-19 के कारण मार्च में लगे लॉकडाउन के चलते वह अपने अन्य इवेंट में ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हैं.

उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के कारण मैंने प्वाइंट 22 एलआर का एक भी शॉट नहीं लगाया है. आमतौर पर हर राज्य की अपनी शूटिंग रेंज होती है, मुझे उम्मीद है कि हमारे राज्य में भी निकट भविष्य में भी होगी, शायद 10 साल में."

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने पहले ही कह दिया है कि वह भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के सामने नेशनल कैम्प की तारीखों को लेकर प्रस्ताव रखने जा रहा है.

साई ने भी ऐलान कर दिया है कि ओलम्पिक के मद्देनजर वह खिलाड़ियों के लिए रेंज खोल रही है. भाकर ने 10 मीटर पिस्टल में ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया है.

मनु भाकर
मनु भाकर

18 साल की इस निशानेबाज ने कहा, "मैं जल्दी से जल्दी अगले कुछ सप्ताह में 25 मीटर की ट्रेनिंग शुरू करना चाहती हूं और मेरा ध्यान बिना स्वास्थ जोखिम उठाए उसी स्तर पर पहुंचने का होगा जो पिछले साल था."

2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भाकर लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं.

उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के समय में, मैंने काफी सारी अलग चीजें सीखने की कोशिश की जैसे घुडसवारी, मोटरसाइकल चलाना, पेंटिंग करना, मास्क बनाना. यह चीजें सीखना आम समय में मेरी ट्रेनिंग के साथ मुमकिन नहीं था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.