ETV Bharat / sports

कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग : मनु भाकर और शिवा नरवाल ने जीता मिक्स्ड टीम पिस्टल का खिताब - मनु भाकर

हरियाणा की मनु भाकर और शिवा नरवाल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक के लिए ओएनजीसी की अमनप्रीत सिंह और श्वेता सिंह की अनुभवी जोड़ी को 16-8 से हराया.

shooting  Kumar Surendra Singh Memorial Shooting  Manu Bhaker  Shiva Narwal  Mixed Team Pistol  win gold  कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता  10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम  मनु भाकर  शिवा नरवाल
manu-bhaker
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 9:27 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा की मनु भाकर और शिवा नरवाल की जोड़ी ने रविवार को भोपाल में एमपी शूटिंग अकादमी रेंज में 20वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने स्वर्ण पदक के लिए ओएनजीसी की अमनप्रीत सिंह और श्वेता सिंह की अनुभवी जोड़ी को 16-8 से हराया.

तेलंगाना की ईशा सिंह ने शनिवार को व्यक्तिगत महिला 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब जीता था, उन्होंने दिन में दो कांस्य पदक जीते. उन्होंने कौशिक गोपू के साथ मिलकर सीनियर और जूनियर दोनों मिश्रित टीम प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक पर कब्जा किया.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 44वें चेस ओलंपियाड की मशाल

यहां डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में मीना कुमारी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में जीत के साथ हरियाणा का दबदबा कायम रखा. उन्होंने 620.2 के स्कोर के साथ चंडीगढ़ की महित संधू को हराया, जिन्होंने 60 शॉट के बाद 619.9 अंक हासिल किए। महित ने इवेंट में जूनियर का खिताब जीता.

नई दिल्ली: हरियाणा की मनु भाकर और शिवा नरवाल की जोड़ी ने रविवार को भोपाल में एमपी शूटिंग अकादमी रेंज में 20वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने स्वर्ण पदक के लिए ओएनजीसी की अमनप्रीत सिंह और श्वेता सिंह की अनुभवी जोड़ी को 16-8 से हराया.

तेलंगाना की ईशा सिंह ने शनिवार को व्यक्तिगत महिला 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब जीता था, उन्होंने दिन में दो कांस्य पदक जीते. उन्होंने कौशिक गोपू के साथ मिलकर सीनियर और जूनियर दोनों मिश्रित टीम प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक पर कब्जा किया.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 44वें चेस ओलंपियाड की मशाल

यहां डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में मीना कुमारी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में जीत के साथ हरियाणा का दबदबा कायम रखा. उन्होंने 620.2 के स्कोर के साथ चंडीगढ़ की महित संधू को हराया, जिन्होंने 60 शॉट के बाद 619.9 अंक हासिल किए। महित ने इवेंट में जूनियर का खिताब जीता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.