वॉरसॉ: भारत के मुक्केबाज मनीष कौशिक और गौरव सोलंकी ने 36वें फेलिस्का स्टाम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
कौशिक ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 60 किलोग्राम भारवर्ग में हुए एक कड़े मुकाबले में मोरक्को के अपने प्रतिद्वंद्वी को 4-1 से पराजित किया.
![मनीष कौशिक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3195276_iplkaushik.jpg)
सोलंकी भी 52 किलोग्राम भारवर्ग में फॉर्म में नजर आए. उन्होंने इंग्लैंड के अपने विपक्षी खिलाड़ी को सर्वसम्मति से 5-0 से शिकस्त दी.
दूसरी ओर, 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन को इस प्रतियोगिता में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. हुसामुद्दीन को 56 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मैच में 1-4 से हार झेलनी पड़ी.