ETV Bharat / sports

Manika Batra Rankings : मनिका बत्रा करियर के बेस्ट रैंकिंग पर पहुंची - शरत कमल

मनिका बत्रा राष्ट्रमंडल खेलों में चार मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टीम और एकल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था.

Manika Batra climbs two places in ITTF rankings
Manika Batra
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 12:47 PM IST

नई दिल्ली : स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला एकल वर्ग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 35वीं रैंकिंग हासिल की है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई. पिछले हफ्ते डब्ल्यूटीटी कंटेंडर दोहा में मनिका बत्रा के शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में सुधार हुआ है. वह उस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची थी.

चीनी ताइपे की दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी चेन जू-यू को प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टेबल टेनिस (टीटी) स्टार ने शुरुआती मैच में हराया था. अगले दो राउंड में, मनिका बत्रा (Manika Batra) ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी झांग रुई से हारने से पहले कोरियाई जू चेओनहुई और चोई ह्योजू को हराया. मनिका बत्रा ने नवंबर में एशियाई कप में भारत के लिए ऐतिहासिक मेडल जीता था.

ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के लिए उन्होंने जापान की विश्व नंबर 6 हिना हयाता और चीन की विश्व नंबर 7 चेन जिंगटोंग को हराया. मनिका महाद्वीपीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय और टेबल टेनिस की पहली महिला खिलाड़ी बनीं. चेतन बाबर ने 2000 में ब्रॉन्ज और 1997 में सिल्वर मेडल अर्जित किया था. सन यींगेशा (Sun Yingsha) ने हालिया टेबल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

पिछले साल फरवरी में, 27 वर्षीय मनिका बत्रा टीटी वैश्विक रैंकिंग के शीर्ष 50 में थीं. पिछले वर्ष वह केवल एक प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों सहित दो अन्य के क्वार्टर फाइनल में पहुंची. मनिका बत्रा और पार्टनर साथियान गणानाशेखरन (Sathiyan Gnanasekaran) का मिक्स्ड डबल्स में सफल सीजन रहा. दोनों डब्ल्यूटीटी कंटेंडर दोहा और डब्ल्यूटीटी कंटेंडर नोवा गोरिका के फाइनल में पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- Wales vs France : वेल्स के लिए सम्मान की लड़ाई

मिश्रत रैंकिंग में मनिका का नुकसान हुआ है. नवीनतम ITTF मिश्रित युगल रैंकिंग में मनिका और साथियान की टीम एक पायदान गिरकर छठे स्थान पर आ गई. इस बीच राष्ट्रीय चैंपियन शरत कमल (Sharath Kamal) एक पायदान ऊपर 46वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि जी साथियान एक स्थान गिरकर भारत के शीर्ष क्रम के पुरुष एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं, जो 40वें स्थान पर हैं.

नई दिल्ली : स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला एकल वर्ग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 35वीं रैंकिंग हासिल की है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई. पिछले हफ्ते डब्ल्यूटीटी कंटेंडर दोहा में मनिका बत्रा के शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में सुधार हुआ है. वह उस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंची थी.

चीनी ताइपे की दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी चेन जू-यू को प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टेबल टेनिस (टीटी) स्टार ने शुरुआती मैच में हराया था. अगले दो राउंड में, मनिका बत्रा (Manika Batra) ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी झांग रुई से हारने से पहले कोरियाई जू चेओनहुई और चोई ह्योजू को हराया. मनिका बत्रा ने नवंबर में एशियाई कप में भारत के लिए ऐतिहासिक मेडल जीता था.

ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के लिए उन्होंने जापान की विश्व नंबर 6 हिना हयाता और चीन की विश्व नंबर 7 चेन जिंगटोंग को हराया. मनिका महाद्वीपीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय और टेबल टेनिस की पहली महिला खिलाड़ी बनीं. चेतन बाबर ने 2000 में ब्रॉन्ज और 1997 में सिल्वर मेडल अर्जित किया था. सन यींगेशा (Sun Yingsha) ने हालिया टेबल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

पिछले साल फरवरी में, 27 वर्षीय मनिका बत्रा टीटी वैश्विक रैंकिंग के शीर्ष 50 में थीं. पिछले वर्ष वह केवल एक प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों सहित दो अन्य के क्वार्टर फाइनल में पहुंची. मनिका बत्रा और पार्टनर साथियान गणानाशेखरन (Sathiyan Gnanasekaran) का मिक्स्ड डबल्स में सफल सीजन रहा. दोनों डब्ल्यूटीटी कंटेंडर दोहा और डब्ल्यूटीटी कंटेंडर नोवा गोरिका के फाइनल में पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- Wales vs France : वेल्स के लिए सम्मान की लड़ाई

मिश्रत रैंकिंग में मनिका का नुकसान हुआ है. नवीनतम ITTF मिश्रित युगल रैंकिंग में मनिका और साथियान की टीम एक पायदान गिरकर छठे स्थान पर आ गई. इस बीच राष्ट्रीय चैंपियन शरत कमल (Sharath Kamal) एक पायदान ऊपर 46वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि जी साथियान एक स्थान गिरकर भारत के शीर्ष क्रम के पुरुष एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं, जो 40वें स्थान पर हैं.

Last Updated : Jan 26, 2023, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.