ETV Bharat / sports

मामेदोव ने गाशिमोव मेमोरियल शतरंज में आनंद को हराया

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया लेकिन दूसरा हार गए.

Mamedov beats Anand at Gashimov Memorial Chess
Mamedov beats Anand at Gashimov Memorial Chess
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:51 AM IST

बाकू (अजरबैजान): भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन निचली रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने आर्मोगेडोन में हरा दिया.

टूर्नामेंट में फेबियानो कारूआना, सर्जेइ कर्जाकिन और शखरियार मामेदियारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया लेकिन दूसरा हार गए.

ये भी पढ़ें- अगले साल जून में होगी भारतीय शतरंज लीग

मामेदोव ने आर्मागेडोन (इसमें सफेद मोहरों से पांच मिनट और काले मोहरों से चार मिनट मिलते हैं. साठ चालों के बाद हर चाल पर तीन सेकंड बढते जाते हैं) जीता.

हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट ने दोनों गेम में कर्जाकिन को हराया. कारूआना और मामेदियारोव ने एक गेम जीता और एक ड्रॉ खेला.

यह टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जायेगा. रैपिड वर्ग के मुकाबले 21 दिसंबर को खत्म होंगे जिसके बाद ब्लिटज शुरू होगा.

दूसरी ओर एक अन्य कोशिश में क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों से प्रेरणा लेकर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने मंगलवार को अपनी फ्रेंचाइजी आधारित लीग की घोषणा की जो अगले साल जून में खेली जाएगी.

एआईसीएफ ने कहा कि भारतीय शतरंज लीग (आईसीएल) में छह टीम भाग लेंगी. इसकी प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम में दो सुपर ग्रैंडमास्टर, दो भारतीय ग्रैंडमास्टर, दो महिला ग्रैंडमास्टर तथा जूनियर वर्ग से एक-एक पुरुष और महिला खिलाड़ी शामिल होंगे.

शतरंज में अपनी तरह की यह पहली प्रतियोगिता एक या दो भारतीय शहरों में डबल राउंड रोबिन प्रारूप में दो सप्ताह तक खेली जाएगी. शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फाइनल में भिड़ेंगी.

एआईसीएफ के अध्यक्ष डा. संजय कपूर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारा सपना सच होने जा रहा है. भारतीय शतरंज लीग देश में शतरंज का चेहरा बदल देगी. इससे हमें निकट भविष्य में दुनिया में नंबर एक बनने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

बाकू (अजरबैजान): भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन निचली रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने आर्मोगेडोन में हरा दिया.

टूर्नामेंट में फेबियानो कारूआना, सर्जेइ कर्जाकिन और शखरियार मामेदियारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया लेकिन दूसरा हार गए.

ये भी पढ़ें- अगले साल जून में होगी भारतीय शतरंज लीग

मामेदोव ने आर्मागेडोन (इसमें सफेद मोहरों से पांच मिनट और काले मोहरों से चार मिनट मिलते हैं. साठ चालों के बाद हर चाल पर तीन सेकंड बढते जाते हैं) जीता.

हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट ने दोनों गेम में कर्जाकिन को हराया. कारूआना और मामेदियारोव ने एक गेम जीता और एक ड्रॉ खेला.

यह टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जायेगा. रैपिड वर्ग के मुकाबले 21 दिसंबर को खत्म होंगे जिसके बाद ब्लिटज शुरू होगा.

दूसरी ओर एक अन्य कोशिश में क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों से प्रेरणा लेकर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने मंगलवार को अपनी फ्रेंचाइजी आधारित लीग की घोषणा की जो अगले साल जून में खेली जाएगी.

एआईसीएफ ने कहा कि भारतीय शतरंज लीग (आईसीएल) में छह टीम भाग लेंगी. इसकी प्रत्येक फ्रेंचाइजी टीम में दो सुपर ग्रैंडमास्टर, दो भारतीय ग्रैंडमास्टर, दो महिला ग्रैंडमास्टर तथा जूनियर वर्ग से एक-एक पुरुष और महिला खिलाड़ी शामिल होंगे.

शतरंज में अपनी तरह की यह पहली प्रतियोगिता एक या दो भारतीय शहरों में डबल राउंड रोबिन प्रारूप में दो सप्ताह तक खेली जाएगी. शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फाइनल में भिड़ेंगी.

एआईसीएफ के अध्यक्ष डा. संजय कपूर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारा सपना सच होने जा रहा है. भारतीय शतरंज लीग देश में शतरंज का चेहरा बदल देगी. इससे हमें निकट भविष्य में दुनिया में नंबर एक बनने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.