नॉर्वे: विश्व शतरंज चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ने एक बार फिर विश्व शतरंज में अपनी बादशाहत साबित करते हुए लीजेंड्स चेस चैंपियनशिप जीत लिया. जहां एक बार फिर लीजेंड्स ऑफ चैस टूर्नामेंट के फाइनल में कार्लसन का सामना रूस के इयान नेपोंनियची से हुआ और उन्हें हराकर कार्लसन ने टूर्नामेंट जीत लिया.
कार्लसन ने पहले दिन 4-2 से पहला फाइनल जीता था और दूसरे दिन उन्होने 2.5-0.5 के बड़े अंतर से मात देते हुए नेपोंनियची को वापसी का मौका नहीं दिया और 45000 अमेरिकन डॉलर की पुरुष्कार राशि पर कब्जा कर लिया.
कार्लसन ने जिस अंदाज में लीजेंड्स ऑफ चेस का खिताब जीता है पूरी दुनिया में उनकी चर्चा इस बात को लेकर हो रही है की शायद मौजूदा समय में दूसरा कोई खिलाड़ी उनके आस पास भी नहीं है पर ऐसे समय में भी कार्लसन अपने खेल में सुधार की गुंजाइश देखते है और यही बात उन्हे बेहद खास बनाती है.
खिताब जीतने के बाद उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए कहा की ये बेशक परिणाम शानदार है, लेकिन हमेशा काम करने के लिए चीजें होती हैं और अब जो ग्रांड फाइनल आ रहा है वहाँ मुझे और कठिन प्रतिद्वंदीयों का सामना करना होगा इसलिए मुझे भी और सुधार करने की जरूरत है"
दरअसल कार्लसन का इशारा इसी टूर का सुपर फाइनल खेलने को लेकर था जहां उनके सामने प्ले ऑफ मे होंगे चीन के डिंग लीरेन जबकि अमेरिका के हिकारु नाकामुरा रूस के डेनियल डुबोव से खेलेंगे.