लंदन : फॉर्मूला-1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने दो कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के संपर्क में आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है. हैमिल्टन ने हालांकि साफ कर दिया है कि उनके अंदर कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.
छह बार के विश्व चैंपियन हैमिल्टन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ये जानकार दी. हैमिल्टन के मुताबिक उन्हें खुद को एकांतवास में रखे हुए एक सप्ताह बीत गया है. हैमिल्टन के मुताबिक वो कुछ समय पहले एक्टर एल्बा और जस्टिन थ्रूडो की पत्नी सोफी से मिले थे, जो कोरोना पीड़ित पाए गए हैं.
लंदन में 4 मार्च को आयोजित एक कार्यक्रम में हैमिल्टन इन दोनों से मिले थे. इसके बाद वो एफ-1 सीजन की पहली रेस के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन ये रेस बाद में रद्द कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें- भारतीय हॉकी कप्तान ने खुद को माना भाग्यशाली, बताया किस तरह ओलंपिक की तैयारियां हैं जारी
हैमिल्टन ने साफ किया है कि उनके अंदर कोरोना का कई लक्षण नहीं है लेकिन इसके बावजूद वो खुद को 13 मार्च से आइसोलेट किए हुए हैं.