ETV Bharat / sports

Best Male Player Of The Year 2022 : मेसी के नाम दर्ज हुई एक ओर उपलब्धि - FIFA

अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप जीतने वाले लियोनल मेसी के सितारे बुलंद हैं. उन्होंने एक ओर खास उपलब्धि की है. अर्जेटीना ने 2022 में फ्रांस को हराकर फीफा विश्व कप जीता था.

Lionel Messi best male player of the year 2022
Lionel Messi
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 2:28 PM IST

पेरिस : फीफा ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को वर्ष 2022 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दूसरी बार है जब मेस्सी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया. पहली बार 2019 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था. 2022 कतर विश्व कप के चैंपियन अर्जेंटीना ने समारोह में चार ट्राफियां जीतीं. अर्जेंटीना के मुख्य कोच लियोनेल स्कालोनी ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का पुरस्कार जीता.

एमिलियानो मार्टिनेज ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर का पुरस्कार जीता और अर्जेंटीना के प्रशंसकों ने पहली बार सर्वश्रेष्ठ प्रशंसक का पुरस्कार जीता. स्पेन की अलेक्सिया पुटेलस ने लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार 2022 जीता. फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो समारोह की शुरुआत ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले को एक वीडियो श्रद्धांजलि के साथ हुई. जिनका 29 दिसंबर, 2022 को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

पेले की पत्नी मर्सिया आओकी को ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डो और इन्फेंटिनो से विशेष पहचान पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर इंग्लैंड की मैरी एर्प्स थीं और सर्वश्रेष्ठ महिला कोच इंग्लैंड की महिला राष्ट्रीय टीम की सरीना विगमैन रहीं. पोलैंड के एंप्टी फुटबॉलर मार्सिन ओलेक्सी ने 6 नवंबर, 2022 को अपनी टीम वार्टा पॉज्नान और स्टाल रेज्जो के बीच एक मैच में अपने एक फुट वॉली स्कोर के साथ पुस्कस अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ गोल) जीता.

फेयर प्ले अवार्ड विजेता जॉर्जिया के लुका लोचशविली थे. मेसी ने 700 गोल भी पूरे कर लिये हैं. उन्होंने क्लब के लिए खेलते हुए ये गोल दागे हैं. स्पेन की अलेक्सिया पुटलेस ( Alexia Putellas ) ने महिला वर्ग में ये उपलब्धि हासिल की है. मेसी को 8 अगस्त 2021 से 18 दिसंबर 2022 तक फ़ुटबॉल में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ये पुरस्कार दिया गया.

इसे भी पढ़ें- PSG vs Marseille: मेसी ने बनाया मौका, एमबाप्पे ने दागा कमाल का गोल, देखें वीडियो

35 साल के मेस्सी ने पहले 2019 में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था. मेस्सी ने 2007 में फीफा में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी. बार्सिलोना के कप्तान रहे मेसी उस समय फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर स्टैंडिंग में दूसरे नंबर पर थे. 16 साल बाद मेसी सातवीं बार फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गये.

(आईएएनएस)

पेरिस : फीफा ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को वर्ष 2022 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह दूसरी बार है जब मेस्सी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया. पहली बार 2019 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था. 2022 कतर विश्व कप के चैंपियन अर्जेंटीना ने समारोह में चार ट्राफियां जीतीं. अर्जेंटीना के मुख्य कोच लियोनेल स्कालोनी ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का पुरस्कार जीता.

एमिलियानो मार्टिनेज ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर का पुरस्कार जीता और अर्जेंटीना के प्रशंसकों ने पहली बार सर्वश्रेष्ठ प्रशंसक का पुरस्कार जीता. स्पेन की अलेक्सिया पुटेलस ने लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार 2022 जीता. फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो समारोह की शुरुआत ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी पेले को एक वीडियो श्रद्धांजलि के साथ हुई. जिनका 29 दिसंबर, 2022 को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

पेले की पत्नी मर्सिया आओकी को ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डो और इन्फेंटिनो से विशेष पहचान पुरस्कार मिला. सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर इंग्लैंड की मैरी एर्प्स थीं और सर्वश्रेष्ठ महिला कोच इंग्लैंड की महिला राष्ट्रीय टीम की सरीना विगमैन रहीं. पोलैंड के एंप्टी फुटबॉलर मार्सिन ओलेक्सी ने 6 नवंबर, 2022 को अपनी टीम वार्टा पॉज्नान और स्टाल रेज्जो के बीच एक मैच में अपने एक फुट वॉली स्कोर के साथ पुस्कस अवार्ड (सर्वश्रेष्ठ गोल) जीता.

फेयर प्ले अवार्ड विजेता जॉर्जिया के लुका लोचशविली थे. मेसी ने 700 गोल भी पूरे कर लिये हैं. उन्होंने क्लब के लिए खेलते हुए ये गोल दागे हैं. स्पेन की अलेक्सिया पुटलेस ( Alexia Putellas ) ने महिला वर्ग में ये उपलब्धि हासिल की है. मेसी को 8 अगस्त 2021 से 18 दिसंबर 2022 तक फ़ुटबॉल में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ये पुरस्कार दिया गया.

इसे भी पढ़ें- PSG vs Marseille: मेसी ने बनाया मौका, एमबाप्पे ने दागा कमाल का गोल, देखें वीडियो

35 साल के मेस्सी ने पहले 2019 में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था. मेस्सी ने 2007 में फीफा में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी. बार्सिलोना के कप्तान रहे मेसी उस समय फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर स्टैंडिंग में दूसरे नंबर पर थे. 16 साल बाद मेसी सातवीं बार फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गये.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.