भोपाल : कर्नाटक के लिखित एस पी 2:18.61 मिनट के 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक रेस में पहला स्थान हासिल किया. लिखित एसपी भारत के एक बहुत ही शानदार तैराक है. उन्होंने कई चैंपियनशिप जीते हैं.
लिखित नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में अपने अनुभव के बारे में कहते हैं कि आने वाली जो भी चैंपियनशिप होगी उसमें इस चैंपियनशिप में किए गए अच्छे प्रदर्शन के कारण बहुत मदद मिलेगी.
कुछ समय के लिए लिखित को चोट की वजह से स्विमिंग से दूर हटना पड़ा था. उऩ्होंने कहा, ''वो बहुत मुश्किल समय था पर मैंने बहुत मेहनत की और आज फिर से एक बार कम बैक कर पाया हूं.
EXCLUSIVE : अपेक्षा ने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में हासिल किया पहला स्थान
लिखित ने कहा कि इस चैंपियनशिप के बाद बेंगलुरु में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए वो पूरी मेहनत कर रहे हैं.