अबु धाबी: छह बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने अबु धाबी ग्रांप्री का खिताब अपने नाम कर लिया है. साल की अंतिम रेस में पोल पोजिशन से शुरुआत करने वाले मर्सडीज के रेसर हैमिल्टन की ये सीजन की 11वीं जबकि करिअर की 84वीं जीत है.
हैमिल्टन इससे पहले पांच बार ये रेस जीत चुके है. उन्होंने अबु धाबी ग्रां प्रि फॉर्मूला वन रेस 1:34:05.715 सेकंड में पूरी की.
305.355 किमी की इस रेस में दूसरे स्थान पर रेड बुल के मैक्स वर्सटापेन रहे जबकि फरारी के चार्ल्स लेकलेर्क तीसरे नंबर पर रहे.
इससे पहले अमेरिकी ग्रां प्री के रूप में इस महीने की शुरुआत में अपना छठा फॉर्मूला-1 खिताब जीतने वाले हेमिल्टन ने अपने करियर में 88 बार पोल पोजिशन हासिल किया था.