ETV Bharat / sports

'ऐसा लगा निकी लाउदा मेरे साथ रेस कर रहे हैं'

ब्रिटिश एफ-1 चालक लेविस हेमिल्टन ने मोनाको ग्रां प्री में संघर्षपूर्ण जीत हासिल करने के बाद कहा कि ऐसा लगा कि निकी लाउदा उनके साथ हैं.

lewis
author img

By

Published : May 27, 2019, 3:58 PM IST

मोनाको : मोनाको ग्रां प्री में संघर्षपूर्ण जीत हासिल करने के बाद ब्रिटिश एफ-1 चालक लेविस हेमिल्टन ने कहा कि ऐसा लगा था कि तीन बार के विश्व चैंपियन निकी लाउदा (बीते सप्ताह जिनका निधन हुआ था) उनके साथ रेस को दौरान ट्रैक पर हैं.

रविवार को आयोजित मुख्य रेस में पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले हेमिल्टन ने कहा,"जब मैं ड्राइविंग कर रहा था, तब सोचा कि ऐसी स्थिति में निकी क्या करते. इसीलिए मैं आगे बढ़ता रहा. निश्चित तौर पर मुझे लगा कि वो मेरे साथ हैं. ये देखकर हैरानी होती है कि दुनिया भर में लोग उनकी कितनी इज्जत करते हैं और उन्होंने कितने चालकों को प्रेरित किया है."

निकी लाउदा
निकी लाउदा
लाउदा का 20 मार्च को निधन हुआ था. साल 2013 में हेमिल्टन को मसर्डीज टीम में लाने में लाउदा का अहम किरदार रहा था. दोनों काफी करीबी दोस्त थे.

यह भी पढ़ें- महिला हॉकी : अंतिम मैच में दक्षिण कोरिया से हार कर भी सीरीज पर भारत ने किया कब्जा

निकी को सम्मान देने के लिए हेमिल्टन ने अपने हेलमेट पर उनका नाम लिख रखा था. रेस जीतने के बाद हेमिल्टन ने अपने हेलमेट की ओर इशारा करते हुए सभी को निकी का नाम लिखा हुआ दिखाया.

मोनाको : मोनाको ग्रां प्री में संघर्षपूर्ण जीत हासिल करने के बाद ब्रिटिश एफ-1 चालक लेविस हेमिल्टन ने कहा कि ऐसा लगा था कि तीन बार के विश्व चैंपियन निकी लाउदा (बीते सप्ताह जिनका निधन हुआ था) उनके साथ रेस को दौरान ट्रैक पर हैं.

रविवार को आयोजित मुख्य रेस में पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले हेमिल्टन ने कहा,"जब मैं ड्राइविंग कर रहा था, तब सोचा कि ऐसी स्थिति में निकी क्या करते. इसीलिए मैं आगे बढ़ता रहा. निश्चित तौर पर मुझे लगा कि वो मेरे साथ हैं. ये देखकर हैरानी होती है कि दुनिया भर में लोग उनकी कितनी इज्जत करते हैं और उन्होंने कितने चालकों को प्रेरित किया है."

निकी लाउदा
निकी लाउदा
लाउदा का 20 मार्च को निधन हुआ था. साल 2013 में हेमिल्टन को मसर्डीज टीम में लाने में लाउदा का अहम किरदार रहा था. दोनों काफी करीबी दोस्त थे.

यह भी पढ़ें- महिला हॉकी : अंतिम मैच में दक्षिण कोरिया से हार कर भी सीरीज पर भारत ने किया कब्जा

निकी को सम्मान देने के लिए हेमिल्टन ने अपने हेलमेट पर उनका नाम लिख रखा था. रेस जीतने के बाद हेमिल्टन ने अपने हेलमेट की ओर इशारा करते हुए सभी को निकी का नाम लिखा हुआ दिखाया.

Intro:Body:

'ऐसा लगा निकी लाउदा मेरे साथ रेस कर रहे हैं'





ब्रिटिश एफ-1 चालक लेविस हेमिल्टन ने मोनाको ग्रां प्री में संघर्षपूर्ण जीत हासिल करने के बाद कहा कि ऐसा लगा कि निकी लाउदा उनके साथ हैं.

मोनाको : मोनाको ग्रां प्री में संघर्षपूर्ण जीत हासिल करने के बाद ब्रिटिश एफ-1 चालक लेविस हेमिल्टन ने कहा कि ऐसा लगा था कि तीन बार के विश्व चैंपियन निकी लाउदा (बीते सप्ताह जिनका निधन हुआ था) उनके साथ रेस को दौरान ट्रैक पर हैं.

रविवार को आयोजित मुख्य रेस में पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले हेमिल्टन ने कहा,"जब मैं ड्राइविंग कर रहा था, तब सोचा कि ऐसी स्थिति में निकी क्या करते. इसीलिए मैं आगे बढ़ता रहा. निश्चित तौर पर मुझे लगा कि वो मेरे साथ हैं. ये देखकर हैरानी होती है कि दुनिया भर में लोग उनकी कितनी इज्जत करते हैं और उन्होंने कितने चालकों को प्रेरित किया है."

लाउदा का 20 मार्च को निधन हुआ था. साल 2013 में हेमिल्टन को मसर्डीज टीम में लाने में लाउदा का अहम किरदार रहा था. दोनों काफी करीबी दोस्त थे.

निकी को सम्मान देने के लिए हेमिल्टन ने अपने हेलमेट पर उनका नाम लिख रखा था. रेस जीतने के बाद हेमिल्टन ने अपने हेलमेट की ओर इशारा करते हुए सभी को निकी का नाम लिखा हुआ दिखाया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.