ETV Bharat / sports

भारतीय रोवर्स और पुरुष तीरंदाज टीम को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक - tokyo olympics news

भारतीय तीरंदाजी महासंघ (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग लेने वाली महिला टीम सहित ओलंपिक में भाग लेने वाली तीरंदाजी टीम को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली है.

Covid-19
Covid-19
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:07 PM IST

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में लगे मुख्य भारतीय रोवर्स और पुरुष तीरंदाजों ने पुणे स्थित आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक कोच ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

मुख्य नेशनल कोच इस्माइल बेग ने पुणे से आईएएनएस से कहा, " उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. दूसरी खुराक अगले सप्ताह दिलाई जाएगी. रोवर्स को शीर्ष एथलीट होने के नाते नहीं बल्कि भारतीय सेना के साथ कार्यरत होने की वजह से टीके लगाए गए हैं."

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कई बार लिखे जाने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्रालय ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.

चार सदस्यीय पुरुष भारतीय रोविंग टीम टोक्यो में 5-7 मई तक होने वाले विश्व रोविंग एशिया ओसिनिया कोंटिनेंटल ओलंपिक और पैरालंपिक की तैयारी कर रही है.

बेग भी राष्ट्रीय टीम के साथ उस दौरे पर जाएंगे. उन्होंने पुणे के स्थानीय अस्पाल में पहले ही कोविड-19 वैक्सीन लगवा ली है और अब वो जल्द ही दूसरी खुराक लेंगे.

भारतीय तीरंदाजी महासंघ (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग लेने वाली महिला टीम सहित ओलंपिक में भाग लेने वाली तीरंदाजी टीम को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली है.

यह भी पढ़ें- बुंदेसलीगा : बायर्न म्यूनिख ने लिपजिग को 1-0 से हराया

अधिकारी ने कहा, "शिविर के सभी तीरंदाजों को मार्च के दूसरे सप्ताह में अंतिम चयन ट्रायल के तुरंत बाद टीके की पहली खुराक दी गई. अगले हफ्ते दूसरी खुराक दिए जाने की उम्मीद है."

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में लगे मुख्य भारतीय रोवर्स और पुरुष तीरंदाजों ने पुणे स्थित आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक कोच ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

मुख्य नेशनल कोच इस्माइल बेग ने पुणे से आईएएनएस से कहा, " उन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. दूसरी खुराक अगले सप्ताह दिलाई जाएगी. रोवर्स को शीर्ष एथलीट होने के नाते नहीं बल्कि भारतीय सेना के साथ कार्यरत होने की वजह से टीके लगाए गए हैं."

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कई बार लिखे जाने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्रालय ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.

चार सदस्यीय पुरुष भारतीय रोविंग टीम टोक्यो में 5-7 मई तक होने वाले विश्व रोविंग एशिया ओसिनिया कोंटिनेंटल ओलंपिक और पैरालंपिक की तैयारी कर रही है.

बेग भी राष्ट्रीय टीम के साथ उस दौरे पर जाएंगे. उन्होंने पुणे के स्थानीय अस्पाल में पहले ही कोविड-19 वैक्सीन लगवा ली है और अब वो जल्द ही दूसरी खुराक लेंगे.

भारतीय तीरंदाजी महासंघ (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग लेने वाली महिला टीम सहित ओलंपिक में भाग लेने वाली तीरंदाजी टीम को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली है.

यह भी पढ़ें- बुंदेसलीगा : बायर्न म्यूनिख ने लिपजिग को 1-0 से हराया

अधिकारी ने कहा, "शिविर के सभी तीरंदाजों को मार्च के दूसरे सप्ताह में अंतिम चयन ट्रायल के तुरंत बाद टीके की पहली खुराक दी गई. अगले हफ्ते दूसरी खुराक दिए जाने की उम्मीद है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.