लास वेगास: फार्मूला वन के 2023 कैलेंडर में बुधवार की रात लास वेगास रेस शामिल करने की घोषणा की गई जो नवंबर में कराई जायेगी. इस तरह दुनिया की सबसे ग्लैमरस मोटरस्पोर्ट्स सीरीज का उत्तरी अमेरिका में प्रसार जारी है. फार्मूला वन के अगले सत्र में लास वेगास रेस अमेरिका में तीसरी रेस होगी.
यह भी पढ़ें-Shane Warne Memorial: विश्व क्रिकेट के दिग्गजों ने एमसीजी में महान स्पिनर को दी श्रद्धांजलि
टेक्सास के ऑस्टिन सर्किट में 2012 से रेस होती रही है और मई में मियामी में यह डेब्यू करेगी. मेक्सिको सिटी और मांट्रियल में मौजूदा रेस को देखते हुए फार्मूला वन अगले सत्र में पांच बार उत्तरी अमेरिका में आयोजित होगी. फार्मूला वन की अमेरिकी मूल कंपनी लिबर्टी मीडिया कॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रेग माफेई ने कहा, 'लास वेगास और फार्मूला वन, रफ्तार और ग्लैमर का शानदार मेल होगा.'
(पीटीआई-भाषा)