ETV Bharat / sports

India Open 2023: लक्ष्य सेन इंडिया ओपन से बाहर, बड़े मुकाबले में डेनमार्क के गेम्के से हारे - इंडिया ओपन 2023 से लक्ष्य सेन बाहर

इंडिया ओपन 2023 से भारतीय शटलर लक्ष्य सेन बाहर हो गए हैं. डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ कड़े मुकाबले में लक्ष्य सेन 16-21, 21-15, 21-18 से हार गए. वहीं, भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की ग्रोइन इंजरी के कारण सात्विक और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी घरेलू टूर्नामेंट इंडिया ओपन 2023 से बाहर हो गई है.

Lakshya Sen out of India Open
लक्ष्य सेन इंडिया ओपन से बाहर
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:16 PM IST

नई दिल्लीः योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन के गत चैंपियन लक्ष्य सेन का अजेय अभियान उस समय समाप्त हो गया, जब वह इंदिरा गांधी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग में डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ तीन गेम तक चले दूसरे दौर के रोमांचक मुकाबले में हार गए. सेन ने शुरूआती गेम जीता लेकिन गेम्के ने भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस एचएसबीसी-बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट में लंबी रैलियों की मदद से दूसरा गेम जीता और फिर तीसरा गेम भी जीत मुकाबले अपने नाम में करने में सफल रहे. गेम्के ने यह मैच 16-21, 21-15, 21-18 से जीता.

गेम्के अब टॉप रेंकर और विश्व नम्बर-1 विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ेंगे, जिन्होंने गुरुवार को ही चीन के शि यू क्यूई को 21-16, 16-21, 21-9 से हराया. पुरुष एकल में चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी, तीसरी वरीयता प्राप्त सिंगापुर के लोह कीन यू और पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन और महिला एकल में जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची, स्पेन की कैरोलिना मारिन और चीन की हे बिंगजियाओ अगले दौर में पहुंच गई हैं.

सेन और गेम्के के बीच दूसरे दौर की भिड़ंत ने निर्णायक मुकाबले तक दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखा क्योंकि सेन ने 8-14 से पीछे रहने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 13-14 कर दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी ऊर्जा से भरपूर रैलियों में लगे रहे. एक रैली में तो 69 शॉट्स लगे. यह मैच हालांकि भारत के सबसे चहेते पुरुष एकल खिलाड़ी सेन के लिए दिल तोड़ने वाला साबित हुआ. एक घंटे और 21 मिनट की जबरदस्त लड़ाई के बाद गेम्के ने आखिर में जीत हासिल करने के लिए नेट टैप लॉन्ग मारा और खुशी से उछल पड़े. दूसरी ओर सेन की निराशा देखने लायक थी. वह निराशा में कोर्ट पर लेट गए.

इस बीच, युगल वर्ग में भारतीय चुनौती गत चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मुकाबले से हटने के साथ खत्म हो गई. रंकीरेड्डी की चोट के कारण इस जोड़ी ने वाकओवर दे दिया. पुरुष युगल में ही विष्णुवर्धन गौड़ और कृष्णा प्रसाद को भी हार मिली जबकि, महिला युगल जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद अपने से उच्च रैंक वाली विरोधियों के खिलाफ हार गईं. त्रिशा और गायत्री ने चार मैच प्वाइंट बचाए. लेकिन चीन की छठी वरीयता प्राप्त झांग शु जियान और झेंग यू से 21-9, 21-16 से हार से नहीं बच सकी. जबकि कृष्णा और विष्णुवर्धन चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से 14-21, 10-21 के अंतर से हार गए.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः India Open 2023: चिराग-सात्विक की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर, जानें कारण

नई दिल्लीः योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन के गत चैंपियन लक्ष्य सेन का अजेय अभियान उस समय समाप्त हो गया, जब वह इंदिरा गांधी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग में डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ तीन गेम तक चले दूसरे दौर के रोमांचक मुकाबले में हार गए. सेन ने शुरूआती गेम जीता लेकिन गेम्के ने भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस एचएसबीसी-बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट में लंबी रैलियों की मदद से दूसरा गेम जीता और फिर तीसरा गेम भी जीत मुकाबले अपने नाम में करने में सफल रहे. गेम्के ने यह मैच 16-21, 21-15, 21-18 से जीता.

गेम्के अब टॉप रेंकर और विश्व नम्बर-1 विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ेंगे, जिन्होंने गुरुवार को ही चीन के शि यू क्यूई को 21-16, 16-21, 21-9 से हराया. पुरुष एकल में चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी, तीसरी वरीयता प्राप्त सिंगापुर के लोह कीन यू और पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन और महिला एकल में जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची, स्पेन की कैरोलिना मारिन और चीन की हे बिंगजियाओ अगले दौर में पहुंच गई हैं.

सेन और गेम्के के बीच दूसरे दौर की भिड़ंत ने निर्णायक मुकाबले तक दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखा क्योंकि सेन ने 8-14 से पीछे रहने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 13-14 कर दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी ऊर्जा से भरपूर रैलियों में लगे रहे. एक रैली में तो 69 शॉट्स लगे. यह मैच हालांकि भारत के सबसे चहेते पुरुष एकल खिलाड़ी सेन के लिए दिल तोड़ने वाला साबित हुआ. एक घंटे और 21 मिनट की जबरदस्त लड़ाई के बाद गेम्के ने आखिर में जीत हासिल करने के लिए नेट टैप लॉन्ग मारा और खुशी से उछल पड़े. दूसरी ओर सेन की निराशा देखने लायक थी. वह निराशा में कोर्ट पर लेट गए.

इस बीच, युगल वर्ग में भारतीय चुनौती गत चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मुकाबले से हटने के साथ खत्म हो गई. रंकीरेड्डी की चोट के कारण इस जोड़ी ने वाकओवर दे दिया. पुरुष युगल में ही विष्णुवर्धन गौड़ और कृष्णा प्रसाद को भी हार मिली जबकि, महिला युगल जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद अपने से उच्च रैंक वाली विरोधियों के खिलाफ हार गईं. त्रिशा और गायत्री ने चार मैच प्वाइंट बचाए. लेकिन चीन की छठी वरीयता प्राप्त झांग शु जियान और झेंग यू से 21-9, 21-16 से हार से नहीं बच सकी. जबकि कृष्णा और विष्णुवर्धन चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से 14-21, 10-21 के अंतर से हार गए.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः India Open 2023: चिराग-सात्विक की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर, जानें कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.