नई दिल्ली : 20 फरवरी को भारत की पहली फ्रोजेन लेक मैराथन का आयोजन होने जा रहा है. ये मैराथन लद्दाख के सुप्रसिद्ध पैंगोंग झील में 13,862 फुट की ऊंचाई पर होगी. इस आयोजन को सफल बनान के लिए सेना तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का सहयोग लिया जा रहा है. लुकुंग गांव से शुरू होने वाली 21 किलोमीटर दूरी की यह मैराथन मान गांव में समाप्त होगी.
-
On 20th Feb, 2023 #AdventureSportsfoundation in collab with @LAHDC_LEH going to organise India’s first 21 km long #PangongFrozenLakeMarathon.It's an attempt to make a #Guinnessworldrecord for world highest frozen lake marathon.@tashi_gyalson @Angchuk5 @Ravinder_Dangi1 @DIPR_Leh pic.twitter.com/yg5aafu2BL
— LAHDC LEH (@LAHDC_LEH) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On 20th Feb, 2023 #AdventureSportsfoundation in collab with @LAHDC_LEH going to organise India’s first 21 km long #PangongFrozenLakeMarathon.It's an attempt to make a #Guinnessworldrecord for world highest frozen lake marathon.@tashi_gyalson @Angchuk5 @Ravinder_Dangi1 @DIPR_Leh pic.twitter.com/yg5aafu2BL
— LAHDC LEH (@LAHDC_LEH) February 7, 2023On 20th Feb, 2023 #AdventureSportsfoundation in collab with @LAHDC_LEH going to organise India’s first 21 km long #PangongFrozenLakeMarathon.It's an attempt to make a #Guinnessworldrecord for world highest frozen lake marathon.@tashi_gyalson @Angchuk5 @Ravinder_Dangi1 @DIPR_Leh pic.twitter.com/yg5aafu2BL
— LAHDC LEH (@LAHDC_LEH) February 7, 2023
फ्रोजेन लेक मैराथन ( Frozen Lake Marathon ) में भारत और विदेश के चार एथलीट भाग लेंगे. इस मैराथन का मुख्य लक्ष्य ग्लेशियर के प्रति लोगों को जागरुक करना है. तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन से ग्लेशियर पिघल रहा है. मैराथन का आयोजन लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद-लेह, पर्यटन विभाग और लेह जिला प्रशासन के सहयोग से एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन ऑफ लद्दाख (एएसएफएल) द्वारा करवाया जा रहा है.
भारतीय सेना और आईटीबीपी करेंगी सहयोग
लेह के जिला विकास आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने बताया, 'सतत विकास और कार्बन तटस्थ लद्दाख के संदेश के साथ आयोजित किये जा रहे इस चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. भारतीय सेना और आईटीबीपी को भी उचित कार्य योजना को निष्पादित करने के लिए शामिल किया गया है.'
एथलीटों की होगी चिकित्सा जांच
जिला विकास आयुक्त ने कहा, 'आयोजन से एक दिन पहले प्रतिभागियों की चिकित्सा जांच की जाएगी. दौड़ के दौरान भी 21 किलोमीटर के हिस्से में मेडिकल टीम होंगी. कोई भी आपात स्थिति होने पर हवाई मार्ग से निकासी की भी व्यवस्था की गई है’
पारा माइनस 30 डिग्री
भारत और चीन की सीमा पर सर्दियों के दौरान तापमान शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच जाता है. जिसके कारण 700 वर्ग किलोमीटर में फैली पैंगोंग झील जम जाती है. सुसे ने कहा, 'पर्यटक ज्यादातर चादर ट्रेक ( जांस्कर में ) और हिम तेंदुए को देखने के लिए सर्दियों के दौरान लद्दाख आते हैं. उन्होंने कहा कि फ्रोजेन लेक मैराथन लद्दाख के अन्य हिस्सों, खासकर चांगथांग क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगी.'