पेरिस: काइलन एम्बापे (Kylian Mbappe) ने अपने एकल प्रयास से फिर गोल दागा जबकि ओलिवियर गिरौड (Olivier Giroud) ने भी गोल किया जिससे फ्रांस ने नेशंस लीग (Nations League) फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में ऑस्ट्रिया को 2-0 से हराया.
एम्बापे ने गुरुवार को खेले गए मैच में खेल के 56वें मिनट में तीन रक्षकों को छकाकर गोल दागा. यह उनका अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 28वां गोल है. इससे पहले गिरौड ने अपने करियर का 49वां गोल किया और वह थियरे हेनरी के 51 गोल के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से केवल दो गोल पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: फेडरर का विदाई मैच होगा 'युगल मुकाबला', नडाल हो सकते हैं जोड़ीदार
फ्रांस नेशंस लीग में खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है लेकिन क्रोएशिया, बेल्जियम और नीदरलैंड ने अपने मैच जीतकर खुद को अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में बनाए रखा जिसके मैच अगले साल जून में होंगे. क्रोएशिया ने डेनमार्क को 2-1 से, नीदरलैंड ने पोलैंड को 2-0 से और बेल्जियम ने वेल्स को 2-1 से हराया.