नई दिल्ली : फीफा विश्वकप 2022 शुरू होने जा रहा है. इसके लेकर आयोजक देश कतर में तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. कतर में यह आयोजन 20 नबंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा. खेल के प्रेमी व पाठक फीफा को लेकर खासे उत्साहित रहते हैं और मैचों में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं. इस मौके पर आपको बताते हैं कि फीफा विश्वकप क्या है और कैसे इसकी शुरुआत हुयी. अब तक कितना सफर फीफा ने तय किया है.
फीफा विश्वकप को पहले फुटबॉल विश्वकप कहा जाता था. फीफा विश्वकप एक अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय के द्वारा आयोजित की जाने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता है. फीफा को फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (Fédération Internationale de Football Association) कहा जाता है. इस प्रतियोगिता में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें खेलती हैं. 1930 में इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी थी, जिसमें दूसरे विश्वयुद्ध के कारण 1942 और 1946 को छोड़कर हर चौथे साल इसका आयोजन किया जाता रहा है. फिलहाल इसका चैंपियन फ्रांस हैं, जिसने रूस में 2018 में आयोजित टूर्नामेंट में अपना दूसरा खिताब जीता था.
ऐसे होता है टीमों का सेलेक्शन
फीफा खेलने वाली टीमों के सेलेक्शन के लिए तीन साल तक अलग अलग फेज में मैचों का आयोजन किया जाता. इसके लिए कुल 31 टीमों का चयन किया जाता है. मेजबान देश की टीम स्वतः क्वालीफाई मानी जाती है. यह प्रतियोगिता विभिन्न आयोजन स्थलों पर एक माह तक चलती है, जिसमें फुटबॉल प्रेमी जमकर रोमांचक मैचों का आनंद उठाते हैं.
ब्राजील के साथ जर्मनी व इटली का दबदबा
अब तक फीफा के इतिहास की बात करें तो 2018 फीफा विश्व कप के कुल 21 आयोजन हो चुके हैं, जिसमें अब तक कुल कुल 79 देशों की टीमों ने भागीदारी की है. जिसमें से केवल 8 टीमों को फीफा ट्रॉफी को जीतने में सफलता हासिल हुयी है. सर्वाधिक 5 बार ब्राजील ने फीफा की ट्रॉफी जीती है. अब तक सारे टूर्नामेंट्स में भाग लेने वाली ब्राजील इकलौती टीम है. इसके अलावा फीफा के विश्वकप को जीतने वाली टीमों में जर्मनी व इटली ने इस खिताब को 4-4 बार जीता है, जबकि अर्जेंटीना, फ्रांस और उरुग्वे की टीमों ने दो-दो बार और इंग्लैंड व स्पेन को केवल एक बार फीफा विश्वकप जीतने में सफलता मिली है.
पांच खिताबों को जीतने वाली ब्राज़ील विश्व कप की सबसे सफल टीम है. उसे ही केवल सारे विश्वकप में खेलने का मौका मिला है. वह आज तक हर विश्व कप (21) में खेलने वाला एकमात्र देश बना है. ब्राजील ने 1958 और 1962 के बाद तीसरी बार 1970 में, चौथी बार 1994 में और पांचवीं बार 2002 में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी. ब्राजील 1994 से 2002 तक लगातार तीन विश्व कप फाइनल खेलने वाला एकमात्र देश हैं. जर्मनी ने सर्वाधिक बार 13 बार शीर्ष टीमों में अपना स्थान बनाया है और सर्वाधिक 8 फाइनल खेले हैं.
फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी
फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले कई देशों ने अपने देश में शानदार खेल दिखाया है. 1954 में स्विट्ज़रलैंड की टीम क्वार्टर फ़ाइनल तक गयी थी, जबकि 1958 में स्वीडन उपविजेता बन गयी थी. चिली ने 1962 में तीसरा स्थान तो दक्षिण कोरिया ने 2002 में चौथा स्थान पाया था. मेक्सिको की टीम 1970 और 1986 में क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंचने का कारनामा अपने देश में ही दिखाया है. अब तक, दक्षिण अफ्रीका इकलौता ऐसा देश है जो मेजाबनी करते हुए पहले दौर से आगे नहीं जा सका. 2010 में उसे आयोजन के दौरान निराशा हाथ लगी थी.
इसे भी पढ़ें.. फीफा विश्व कप 2022 की उल्टी गिनती शुरू, यहां जानें इतिहास और विजेताओं की सूची
पूरी दुनिया के कुल मिलाकर 79 देशों ने विश्वकप फुटबॉल में अपनी भागीदारी निभाई है. या कम से कम एक विश्व कप खेला है. इनमें से 8 देशों की टीमों को फीफा विश्व कप विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ है.
फुटबॉल की लोकप्रियता का अंदाजा
फीफा विश्व कप दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट है. इसे दुनिया में सबसे व्यापक रूप से देखा जाता है. इसकी लोकप्रियता केवल खेलने वाले देशों में ही नहीं बल्कि उन देशों में भी है, जहां की फुटबॉल की टीम अब तक एक बार भी फीफा के आयोजन में शामिल नहीं हो सकी. कहा जाता है कि 2006 के विश्व कप के सभी मैचों को लगभग 26.29 बिलियन लोगों के देखने का एक अनुमान लगाया गया था. इसके साथ साथ लगभग 715.1 मिलियन लोगों ने इसका फाइनल मैच देखा था. जो पूरी आबादी के नौवें हिस्से के बराबर थी. इसी से फुटबॉल की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें.. फीफा विश्व कप में अभी तक नहीं खेला भारत, एक बार कर चुका है 'क्वालीफाई'
मेक्सिको बनाएगा मेजबानी का रिकॉर्ड
फीफा विश्व कप की अब तक 17 देश मेजबानी कर चुके हैं. ब्राजील, फ्रांस, इटली, जर्मनी और मैक्सिको प्रत्येक ने दो बार मेजबानी की है, जबकि उरुग्वे, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चिली, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया (संयुक्त रूप से), दक्षिण अफ्रीका और रूस प्रत्येक ने एक-एक बार मेजबानी की है. अबकी बार कतर फीफा विश्वकप 2022 की मेजबानी कर रहा है. इसके बाद 2026 में खेले जाने वाले फीफा विश्वकप का आयोजन संयुक्त रूप से कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको द्वारा किया जाएगा. इस आयोजन के साथ ही मेक्सिको को तीन विश्व कप में खेलों की मेजबानी करने वाला पहला देश होने का गौरव हासिल कर लेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप