नई दिल्ली: पूर्वोत्तर भारत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चेहरा माने जाने वाले किरण रिजिजू को शुक्रवार को राज्यवर्धन सिंह राठौर के स्थान पर देश का नया खेल मंत्री बनाया गया.
रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में गृह राज्य मंत्री थे जबकि इस बार उन्हें युवा एवं खेल मंत्रालय के साथ-साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्रायल (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार) भी सौंपा गया है.
उन्होंने ट्वीट किया,"मुझ पर भरोसा करके अपने मंत्रिमंडल का सदस्य चुनने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं अमित शाहजी के साथ-साथ पूरे भारत में मौजूद कायाकर्ताओं और शुभचिंतकों को धन्यवाद देता हूं."
रिजिजू ने कहा,"मेरे लिए नेतृत्व का मतलब शक्ति और विशेषाधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है."
इससे पहले, कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्वी दिल्ली से भारी मतों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को खेल मंत्री बनाया जा सकता है.
2014 में पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतने के बाद मोदी ने असम के सर्बानंदा सोनोवाल को खेल मंत्री बनाया लेकिन, इसके बाद भी खेल मंत्रालय में कई बदलाव हुए.
सर्बानंद को असम का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कुछ समय के लिए जितेंद्र सिंह को खेल मंत्रालय सौंपा गया. इसके बाद विजय गोयल भी कुछ समय के लिए खेल मंत्री रहे और फिर पूर्व ओलिंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई.
हालांकि राज्यवर्धन को उनके सफल कार्यकाल के बावजूद इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. राठौर ने अपने कार्यकाल के दौरान देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलों इंडिया जैसे सफल कार्यक्रमों का आयोजन किया.
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्विटर पर लिखा,"पीएम @narendramodi जी की मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में सेवा करना एक बड़े सौभाग्य और सम्मान की बात थी. उनके साथ बिताया गया हर एक पल हमारे महान राष्ट्र के प्रति उनकी दूरदर्शिता, ऊर्जा और प्रतिबद्धता का प्रमाण था. पीएम मोदी जी का आभार. जय हिंद, "
इस बीच भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 47 वर्षीय रिजिजू को खेल मंत्री बनने पर बधाई दी.
आईओए ने ट्वीट किया,"भारतीय ओलंपिक संघ माननीय किरण रिजिजू को युवा मामलों और खेल मंत्रालय के मंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई देता है."
एआईएफएफ ने लिखा,"किरण रिजिजू को खेल मंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई. हम भारत को एक बेहतर खेल राष्ट्र बनाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करते हैं."