ETV Bharat / sports

PGTI प्लेयर्स चैंपियनशिप में करणदीप कोचर ने बनाई बढ़त - पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप

पेशेवर बनने के बाद अपनी पहली जीत की तलाश में जुटे करणदीप कोचर कल तक टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे थे. जबकि मंगलवार को चार अंडर 68 के स्कोर के साथ उन्होंने बढ़त बना ली है.

Karandeep Kochar
Karandeep Kochar
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:35 PM IST

पंचकूला : करणदीप कोचर ने टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के दूसरे दौर में मंगलवार को चार अंडर 68 के स्कोर के साथ बढ़त बना ली है.

पेशेवर बनने के बाद अपनी पहली जीत की तलाश में जुटे करणदीप कल तक संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे थे. वह 10 अंडर 134 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं.

दिल्ली के अर्जुन प्रसाद ने 67 का संयुक्त रूप से दिन का सबसे कम स्कोर बनाया और वह 10 स्थान के फायदे के साथ आठ अंडर 136 के कुल स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. मैसुरु के यशास चंद्रा भी दूसरे दौर में 68 के स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई.

Karandeep Kochar
करणदीप कोचर

अर्जुन और यशास चंद्रा दोनों ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले पंचकूला गोल्फ क्लब में खेले.

आधे खिलाड़ियों ने पहले दौर के मुकाबले चंडीगढ़ गोल्फ क्लब जबकि आधे खिलाड़ियों ने पंचकूला गोल्फ क्लब में खेले थे. दूसरे दौर में खिलाड़ियों के कोर्स की अदला बदली हुई.

अंतिम दो दौर के मुकाबले चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में खेले जाएंगे.

टूर्नामेंट का कट दो ओवर 146 पर तय किया गया जिसे 53 खिलाड़ियों ने हासिल किया.

पंचकूला : करणदीप कोचर ने टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के दूसरे दौर में मंगलवार को चार अंडर 68 के स्कोर के साथ बढ़त बना ली है.

पेशेवर बनने के बाद अपनी पहली जीत की तलाश में जुटे करणदीप कल तक संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे थे. वह 10 अंडर 134 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं.

दिल्ली के अर्जुन प्रसाद ने 67 का संयुक्त रूप से दिन का सबसे कम स्कोर बनाया और वह 10 स्थान के फायदे के साथ आठ अंडर 136 के कुल स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. मैसुरु के यशास चंद्रा भी दूसरे दौर में 68 के स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. उन्होंने चार स्थान की छलांग लगाई.

Karandeep Kochar
करणदीप कोचर

अर्जुन और यशास चंद्रा दोनों ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले पंचकूला गोल्फ क्लब में खेले.

आधे खिलाड़ियों ने पहले दौर के मुकाबले चंडीगढ़ गोल्फ क्लब जबकि आधे खिलाड़ियों ने पंचकूला गोल्फ क्लब में खेले थे. दूसरे दौर में खिलाड़ियों के कोर्स की अदला बदली हुई.

अंतिम दो दौर के मुकाबले चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में खेले जाएंगे.

टूर्नामेंट का कट दो ओवर 146 पर तय किया गया जिसे 53 खिलाड़ियों ने हासिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.