नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को अपने 85 साल के इतिहास में शुक्रवार को पहली बार कल्याण चौबे के रूप में पहला ऐसा अध्यक्ष मिला जो पूर्व में खिलाड़ी रह चुके हैं. चौबे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया को हराया. मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर 45 वर्षीय चौबे ने 33-1 से जीत दर्ज की. उनकी जीत पहले ही तय लग रही थी क्योंकि पूर्व कप्तान भूटिया को राज्य संघों के प्रतिनिधियों के 34 सदस्यीय निर्वाचक मंडल में बहुत अधिक समर्थन हासिल नहीं था.
-
Congratulations to Mr. Kalyan Chaubey on being the Newly Elected President of AIFF and all the Executive Committee Members.#MohunBagan #MohunBaganAC #MohunBaganAthleticClub #JoyMohunBagan #Mariners #MBAC #AIFF #AIFFElection #aiffpresident #AllIndiaFootballFederation pic.twitter.com/tMtaBEHlMc
— Mohun Bagan (@Mohun_Bagan) September 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Congratulations to Mr. Kalyan Chaubey on being the Newly Elected President of AIFF and all the Executive Committee Members.#MohunBagan #MohunBaganAC #MohunBaganAthleticClub #JoyMohunBagan #Mariners #MBAC #AIFF #AIFFElection #aiffpresident #AllIndiaFootballFederation pic.twitter.com/tMtaBEHlMc
— Mohun Bagan (@Mohun_Bagan) September 2, 2022Congratulations to Mr. Kalyan Chaubey on being the Newly Elected President of AIFF and all the Executive Committee Members.#MohunBagan #MohunBaganAC #MohunBaganAthleticClub #JoyMohunBagan #Mariners #MBAC #AIFF #AIFFElection #aiffpresident #AllIndiaFootballFederation pic.twitter.com/tMtaBEHlMc
— Mohun Bagan (@Mohun_Bagan) September 2, 2022
सिक्किम के रहने वाले 45 वर्षीय भूटिया का नामांकन पत्र भरते समय उनके राज्य संघ का प्रतिनिधि भी प्रस्तावक या अनुमोदक नहीं बना था. पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर सीट से हारने वाले भाजपा के राजनीतिज्ञ चौबे कभी भारतीय सीनियर टीम से नहीं खेले हालांकि वह कुछ अवसरों पर टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने हालांकि आयु वर्ग के टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के लिए गोलकीपर के रूप में खेले हैं. भूटिया और चौबे एक समय ईस्ट बंगाल में साथी खिलाड़ी थे.
यह भी पढ़ें: US Open में विलियम्स बहनों के लिए बदले गए नियम, जानिए क्यों
कर्नाटक फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस के विधायक एनए हारिस ने उपाध्यक्ष के एकमात्र पद पर जीत दर्ज की. उन्होंने राजस्थान फुटबॉल संघ के मानवेंद्र सिंह को हराया. अरुणाचल प्रदेश के किपा अजय ने आंध्र प्रदेश के गोपालकृष्णा कोसाराजू को हराकर कोषाध्यक्ष पद हासिल किया. कोसाराजू ने अध्यक्ष पद के लिए भूटिया के नाम का प्रस्ताव रखा था जबकि मानवेंद्र ने उसका समर्थन किया था. कार्यकारिणी के 14 सदस्यों के लिए इतने ही उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था और उन्हें निर्विरोध चुना गया.