ETV Bharat / sports

ज्योति ने दो हफ्ते में तीसरी बार तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड - नीदरलैंड

साल की ज्योति ने हीट में 13.04 सेकेंड के समय के साथ 13.11 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया.

Athletics  De Harry Schulting Games 2022  Jyoti  breaks national record  sports news in hindi  ज्योति याराजी  डी हैरी शल्टिंग गेम्स 2022  नीदरलैंड  राष्ट्रीय रिकॉर्ड
Jyothi Yarraji
author img

By

Published : May 27, 2022, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: ज्योति याराजी ने नीदरलैंड के वुट में डी हैरी शल्टिंग गेम्स 2022 के दौरान दो हफ्ते में तीसरी बार महिला 100 मीटर बाधा दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.

22 साल की ज्योति ने हीट में 13.04 सेकेंड के समय के साथ 13.11 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने रविवार को ब्रिटैन में लोगबोरो अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक के दौरान बनाया था.

अन्य नतीजों में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक सिद्धांत थिंगाल्या पुरुष 110 मीटर बाधा दौड़ में 14.42 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: विश्व कप से पहले माराडोना के सम्मान में बनेगा ‘फ्लाइंग म्यूजियम’

आंध्र प्रदेश की इस एथलीट ने 2002 में बने अनुराधा बिस्वाल के 13.38 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था. ज्योति भुवनेश्वर के हाई परफार्मेंस सेंटर में जेम्स हिलियर की निगरानी में ट्रेन हुई हैं. अनुराधा ने 20 साल पहले 2002 में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ को 13.38 सेकंड में पूरा किया था. पिछले 20 सालों से इस प्रतियोगिता में यह नेशनल रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था.

नई दिल्ली: ज्योति याराजी ने नीदरलैंड के वुट में डी हैरी शल्टिंग गेम्स 2022 के दौरान दो हफ्ते में तीसरी बार महिला 100 मीटर बाधा दौड़ का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.

22 साल की ज्योति ने हीट में 13.04 सेकेंड के समय के साथ 13.11 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने रविवार को ब्रिटैन में लोगबोरो अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक के दौरान बनाया था.

अन्य नतीजों में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक सिद्धांत थिंगाल्या पुरुष 110 मीटर बाधा दौड़ में 14.42 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ें: विश्व कप से पहले माराडोना के सम्मान में बनेगा ‘फ्लाइंग म्यूजियम’

आंध्र प्रदेश की इस एथलीट ने 2002 में बने अनुराधा बिस्वाल के 13.38 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था. ज्योति भुवनेश्वर के हाई परफार्मेंस सेंटर में जेम्स हिलियर की निगरानी में ट्रेन हुई हैं. अनुराधा ने 20 साल पहले 2002 में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ को 13.38 सेकंड में पूरा किया था. पिछले 20 सालों से इस प्रतियोगिता में यह नेशनल रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.