ETV Bharat / sports

Junior National Swimming: नीना वेंकटेश ने 50 मीटर बटरफ्लाइ में नया रिकॉर्ड बनाया - तैराक नीना वेंकटेश

तैराक नीना वेंकटेश ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में 50 मीटर बटरफ्लाइ ग्रुप एक बालिका वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. वहीं, ग्रुप दो बालिका वर्ग में कर्नाटक की धिनिधि ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.

Junior National Swimming  Nina Venkatesh  50m butterfly  जूनियर राष्ट्रीय तैराकी  नीना वेंकटेश  बटरफ्लाइ  नीना वेंकटेश रिकॉर्ड  खेल समाचार  Sports News  तैराक नीना वेंकटेश  swimmer neena venkatesh
Junior National Swimming Nina Venkatesh 50m butterfly जूनियर राष्ट्रीय तैराकी नीना वेंकटेश बटरफ्लाइ नीना वेंकटेश रिकॉर्ड खेल समाचार Sports News तैराक नीना वेंकटेश swimmer neena venkatesh
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 10:35 PM IST

भुवनेश्वर: तैराक नीना वेंकटेश ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में मंगलवार को 50 मीटर बटरफ्लाइ ग्रुप एक बालिका वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. कर्नाटक में जन्मी इस तैराक ने 28.27 सेकंड की टाइमिंग निकालकर अपना ही 28.51 का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पिछले साल बेंगलुरू में बनाया था.

बंगाल की निलाबजा घोष दूसरे और पंजाब की जसनूर कौर तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं, ग्रुप दो बालिका वर्ग में कर्नाटक की धिनिधि ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 29.45 सेकंड का तनीशी गुप्ता का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा. तनीशी को रजत और महाराष्ट्र की अनन्या नायक को कांस्य पदक मिला.

यह भी पढ़ें: Taipei Open 2022: दूसरे दौर में पहुंचे ईशान और तनिषा

लड़कों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक ग्रुप एक में कर्नाटक के उत्कर्ष संतोष पाटिल को स्वर्ण, गुजरात के देवांश परमार को रजत और तमिलनाडु के नितिक एच को कांस्य पदक मिला. लड़कियों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक ग्रुप एक में कर्नाटक की रिधिमा वीरेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया. गोवा की संजना प्रभुगांवकर दूसरे और महाराष्ट्र की पलक जोशी तीसरे स्थान पर रही. कर्नाटक 62 पदक जीतकर शीर्ष पर है.

भुवनेश्वर: तैराक नीना वेंकटेश ने जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में मंगलवार को 50 मीटर बटरफ्लाइ ग्रुप एक बालिका वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. कर्नाटक में जन्मी इस तैराक ने 28.27 सेकंड की टाइमिंग निकालकर अपना ही 28.51 का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने पिछले साल बेंगलुरू में बनाया था.

बंगाल की निलाबजा घोष दूसरे और पंजाब की जसनूर कौर तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं, ग्रुप दो बालिका वर्ग में कर्नाटक की धिनिधि ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 29.45 सेकंड का तनीशी गुप्ता का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा. तनीशी को रजत और महाराष्ट्र की अनन्या नायक को कांस्य पदक मिला.

यह भी पढ़ें: Taipei Open 2022: दूसरे दौर में पहुंचे ईशान और तनिषा

लड़कों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक ग्रुप एक में कर्नाटक के उत्कर्ष संतोष पाटिल को स्वर्ण, गुजरात के देवांश परमार को रजत और तमिलनाडु के नितिक एच को कांस्य पदक मिला. लड़कियों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक ग्रुप एक में कर्नाटक की रिधिमा वीरेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया. गोवा की संजना प्रभुगांवकर दूसरे और महाराष्ट्र की पलक जोशी तीसरे स्थान पर रही. कर्नाटक 62 पदक जीतकर शीर्ष पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.