बेंगलुरू: जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल में शुक्रवार से शुरू हो गया है. चैम्पियनशिप में इस साल 200 युवा राइडर्स 250 घोड़ों के साथ हिस्सा ले रहे हैं. भारत में इक्वेस्ट्रियन की राष्ट्रीय संस्था-इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया (ईएफआई) के संरक्षण में आयोजित हो रही ये चैम्पियनशिप 29 दिसम्बर तक चलेगी.
जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप को ईएफआई गाइडलाइंस के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें ड्रेसेज, शो जम्पिंग, इवेंटिंग और टेंट पेगिंग कटेगरी को शामिल किया गया है. ये सभी स्पर्धाएं अलग-अलग उम्र वर्ग के आधार पर आयोजित होंगी. इस चैम्पियनशिप में 12 से 21 साल के घुड़सवार हिस्सा ले रहे हैं.
![जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5439709_emoyj.jpg)
एम्बेसी ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जीतू वीरवानी ने कहा,"हम भारत में इक्वेस्ट्रियन के स्तर को सुधारना चाहते हैं और इस प्रयास के तहत बेंगलुरू में जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर उत्साहित हैं. हमारा मकसद युवा राइडरों को इस खेल से जुड़ी बारीकियों को सिखाना है और उन्हें इंटरनेशनल चैलेंज के लिए तैयार करना है."